अम्बेडकर और बुद्ध की प्रतिमा स्थापित
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दुबखरा के संसारपुर गांव के फुटहिया चौराहे के निकट विधि विधान से महात्मा बुद्ध और बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किया गया।
डा. अम्बेडकर भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति की ओर से हुई प्रतिमा स्थापना अवसर पर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लम्बे समय से प्रतिमा स्थापना हेतु प्रयास किया जा रहा था। ये दोनों प्रतिमायें लोगों को जनहित के लिये संघर्ष और सृजन, शांति का सन्देश देंगी।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। उपासक आनन्द कुमार बौद्ध, संरक्षिका शान्ती देवी, हितलाल, नन्दलाल, रामदीन, बुद्धिराम , अर्जुन, विनोद कुमार, हृदयराम, सोनूराव, दयाराम भारती, शनी कुमार, पंकज, अजय, आनन्द, हर्षित, इन्द्रजीत, सत्यम, शिवम, ऋतिक, अनुज, पार्वती देवी, कृष्णावती देवी, शान्ती, विनीता देवी, कविता, सरिता, सोनी, रत्नेश गुप्ता, सोनम के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।