भाकियू ने सौंपा ज्ञापन
बस्ती (उ.प्र.) । भारतीय किसान यूनियन के बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष त्रिवेनी चौधरी के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी बस्ती सदर के प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर तेज हवा, अतिवृष्टि से फसलों को हुये नुकसान के की जानकारी दिया। मांग किया कि जिन किसानों की फसल बरबाद हुई है उन्हें आपदा राहत कोष से आर्थिक सहयोग दिलाया जाय।
त्रिवेनी चौधरी ने ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि अतिवृष्टि, तेज आंधी, बरसात के कारण गेहूं, सरसो, मसूर, मटर, चना आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसानों की लागत डूब गई है, उन्हें आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में राममहीपत चौधरी, प्रेमचन्द्र चौधरी, राधेश्याम, मेवालाल किसान, शिवनाथ चौधरी, प्रभुनाथ, धु्रवचन्द्र यादव, लाल बाबू यादव, रामकिशोर भारती, चीखुर के साथ ही भाकियू पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय किसान शामिल रहे।