कार्य में बाधा आने पर तुरन्त बताएं अधिकारी : अनिल कुमार सागर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । यदि किसी कारण से कोई निर्माण कार्य रूकता है या कार्य में किसी तरह की बाधा आती है, तो अधिकारी प्रकरण को तत्काल उनके संज्ञान में लायें। इसके लिए वे बैठक का इंतजार न करें। उक्त आशय का निर्देश मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने दिये हैं। वे मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक को संबोधित कर रहे थे। समीक्षा में उन्होंने पाया कि औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में क्षतिग्रस्त सड़क, नाली, विद्युत पोल, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए यूपीएसआईडीसी द्वारा एक माह पूर्व कार्य शुरू किया गया परन्तु धनाभाव के कारण इस समय कार्य बन्द है।


 
   मण्डलायुक्त ने कहा कि धन अवमुक्त करने के संबंध में यूपीएसआईडीसी के प्रबन्ध निदेशक को तत्काल उनकी ओर से पत्र भेजा जाय। कार्य रूकनेे की स्थिति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। 
  मण्डलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में जल निकासी व्यवस्था का सत्यापन कर रिपोर्ट देने के लिए अपर जिलाधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है जिसमें सिंचाई, उद्योग, विकास, नगर पालिका तथा यूपीएसआईडीसी के अधिकारी नामित किये गये है। यह समिति शहरी क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र के जल निकासी व्यवस्था पर 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। 
    मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बस्ती में उपलब्धि पर धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है तथा अधिकाधिक प्रार्थना पत्र स्वीकृत कराकर ऋण वितरण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर की तरह यहाॅ भी शााखा वार अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा किया जाय। 



   उन्होने निर्देश दिया है कि जिला उद्योग बन्धु की बैठक अनिवार्य रूप से प्रत्येक माह जिलाधिकारी स्वयं करें। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश ने किया। उन्होेने बताया कि बस्ती में 918, संतकबीर नगर में 468 तथा सिद्धार्थनगर 465 उद्योग पंजीयन उद्यमियों द्वारा आनलाइन किया गया है। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, मुख्य अभियन्ता विद्युत ए आर सिंह, अधीक्षण अभियन्ता आर बी कटियार, सिंचाई के अधिशाषी अभियन्ता संजय कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक एस के सिंह तथा गिरीश चन्द्रा चैम्बर आफ इण्डस्ट्री के महामंत्री हरिश्चन्द्र शुक्ल, जिलोें के उपायुक्त उद्योग, बिक्री कर, पर्यावरण, अग्निशमन एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।   
             -  -  -   -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम