खदान धंसने से दो मजदूर घायल
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश का सोनभद्र जिला इन दिनों सोन पहाड़ी के खजाने को लेकर ख़बरों में बना हुआ है। हालांकि, शुक्रवार शाम को जिक्र तो सोनभद्र का ही था लेकिन इस बार खजाने को लेकर नहीं बल्कि बड़े हादसे के कारण स्थानीय प्रशासन में अफरातफरी मच गई। ओबरा थाना क्षेत्र के बिली मारकुंडी खनन एरिया में शुक्रवार शाम अचानक खदान धंसने से दो मजदूर घायल हो गए। मलबे के नीचे अभी चार मजदूर दबे हुए हैं।
मजदूरों के घायल होने की सूचना मिलने के बाद आननफानन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायल मजदूरों को इलाज के लिए ओबरा अस्पताल में भेजा गया है। सोनभद्र डीएम एस राजलिंगम ने कहा, 'हमें यह बताया गया है कि यहां पर तकरीबन 6 लोग काम कर रहे थे। दो को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत स्थिर है। बाकी बचाव अभियान चल रहा है। एनडीआरएफ को भी सूचना दे दी गई है।'