महिला दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम
बस्ती (उ0प्र0) । सात मार्च 2020को जनपद के 13 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की 05-05 बालिकाएँ एलुमिनाई के रूप में प्रतिभाग करेंगी। 05 बालिकाओं की सक्सेज स्टोरी तैयार कर , उनका वीडियो क्लिप तैयार कर प्रदर्शित किया जायेगा । बालिकाओं की डिबेटप्रतियोगििता तथा क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी। 05 बेस्ट एलुमिनाई बालिकाओं को भाषण देने का मौका दिया जायेगा। विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किये जाने वाली बालिकाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमे से बेस्ट 09 बालिकाओं को पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु पुरस्कृत किया जायेगा ।
ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में क्षमता सम्बर्धन ,आत्मविश्वास,कैरियर को ऊँचाई पर ले जाने,वाद-संवाद करने की क्षमता बढ़ती है तथा बालिकाओं में अन्य गतिविधियों को करने के साथ समाज में भी आगे बढ़कर काम करने की प्रेरणा मिलती है।
उक्त समस्त कार्यक्रमों का दायित्व श्रीमती माधुरी त्रिपाठी, वार्डेन,के जी बी वी , रीतू गुप्ता वार्डेन,श्रीमती रंजना सिंह ,वार्डेन, के जी बी वी0 को सौंप गया है।