मंत्री ने छुए अधिकारी के पैर

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


ग्वालियर (म.प्र.) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक अधिकारी की बहानेबाजी से हैरान मंत्री प्रघुम्न सिंह तोमर ने बैठक में ही उसके पैर छू लिए। इतना ही नहीं, अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से भी मंत्री असहाय महसूस कर रहे हैं। एफआइआर, निलंबित करने या तबादले की चेतावनी का भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है।



दरअसल, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को अपनी विधानसभा के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने स्वर्ण रेखा नदी में बह रहे सीवर की सफाई पर अधिकारियों से सवाल किए तो उनके बहाने सुनकर वे चकित रह गए। मंत्री तोमर ने प्रोजेक्ट अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव से पूछा कि बदनापुरा में सीवर लाइन का उन्होंने भूमिपूजन किया था, वहां छह माह बाद भी काम चालू नहीं हो सका है। 


श्रीवास्तव ने जल्द काम शुरू कराने की बात कही, इस पर मंत्री नाराज हुए। फिर उन्होंने पूछा कि स्वर्ण रेखा नदी में छह माह से सीवर बह रहा है। पिछले माह सात साल के बच्चे रचित श्रीवास्तव की इसमें डूबने से मौत हो गई, इसके बावजूद सीवर बहना बंद नहीं हुआ।


श्रीवास्तव ने जवाब दिया कि हर दिन 60 श्रमिक सीवर लाइन की सफाई कर रहे हैं। यह सुनते ही मंत्री ने कहा कि अभी सभी 60 श्रमिकों को बुलाओ। यह सुन निगमायुक्त संदीप माकिन, शिशिर व विधानसभा के सीवर सेल प्रभारी आरके शुक्ला बगलें झांकने लगे। अचानक मंत्री कुर्सी से उठे और शिशिर के पैर छूते हुए कहा कि आप जैसे लोगों के कारण ही हम लोग चुनाव हारते हैं। हालांकि, घटनाक्रम पर मंत्री का पक्ष नहीं मिल पाया है।


मंत्री तोमर ने स्वर्ण रेखा नदी में डूबने से हुई बच्चे की मौत के मामले एफआईआर के निर्देश दिए थे। चूंकि इस मामले की जांच चल रही है। इसलिए उन्हें बता दिया है कि जांच में जो तथ्य निकलेगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी - रघुवीर सिंह मीणा, थाना प्रभारी किलागेट


बैठक मैंने बुलाई थी। मंत्रीजी भी आ गए और उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के कार्यो की समीक्षा बैठक ली। सीवर के मुद्दे पर मंत्री जी ने शिशिर के पैर छू लिए थे - संदीप माकिन, निगमायुक्त, नगर निगम ग्वालियर
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत