नन्दकिशोर साहू पर एफआईआर
बस्ती (उ.प्र.) । मारपीट के आरोप में भाजपा नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू के खिलाफ कोतवाली बस्ती में मुकदमा दर्ज किया गया है। बस्ती उद्योग व्यापार मंडल के जिला संरक्षक श्याम लाल पंसारी ने आरोप लगाया कि व्यापार मंडल की बैठक में मुझे मारा-पीटा गया, और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।
पुलिस को दिए तहरीर में श्री पंसारी ने कहा है कि 25 फरवरी को बस्ती मैरेज हाल (करतार टाकीज) में व्यापारी नेता रविन्द्र पाल सिंह जलु व मोहम्मद आलम द्वारा बैठक बुलाई गई थी, जिसमें मै भी आमंत्रित किया गया था। हम मंच पर बैठे थे, इसी बीच भाजपा नगर अध्यक्ष नंद किशोर साहू अचानक नाराज होकर आए, और कुर्सी से उठाकर सबके सामने ही पटक कर गाली देते हुए मारने लगे।
उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, मंत्री सूर्य कुमार शुक्ला, अवधेश, डी. सी.दुबे, अदालत प्रसाद, आलम भाई, जल्लू सहित तमाम लोगों ने बीच बचाव किया , तब मेरी जान बच पाई। उन्होंने यह भी बताया कि सामाजिक कार्यों की आड़ में इनके द्वारा कई अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं, जिसका मेरे द्वारा समय-समय पर विरोध किया जाता रहा।
घटना की मण्डल अध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य, आनन्द राजपाल, सूर्य कुमार शुक्ला, कुंदन लाल वर्मा, गौरव भारत, अनिल कसौधन, श्रवण पांडेय, सुभाष शुक्ला, प्रभु प्रीति सिंह सहित अन्य लोगों ने निंदा की है।