पालिका अध्यक्ष ने किया पार्क का उद्घाटन
बस्ती (उ.प्र.) । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा की अध्यक्षता में आवास विकास कालोनी स्थित पार्क का उद्घाटन मा0 सांसद हरीष द्विवेदी द्वारा किया गया विषिष्ट अतिथि के रूप मे सदर विधायक दयाराम चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेष शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र, हि0यु0वा0 के जिला प्रभारी अज्जू हिन्दुस्तानी, नपा अधिषाषी अधिकारी अखिलेष त्रिपाठी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 सांसद हरीष द्विवेदी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री मोदी जी के सपनों का भारत बनाया जा रहा है हमस ब की भी जिम्मेदारी है मोदी जी के इस मिषन को आगे बढ़ायें।
विषिष्ट अतिथि सदर विधायक दयाराम चैधरी, जिलाध्यक्ष महेष शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र एवं हि0यु0वा0 अज्जू हिन्दुस्तानी ने कहा कि जबसे केन्द्र मे मोदी की सरकार और प्रदेष में योगी की सरकार आयी है तबसे सभी वर्गो का सर्वागीण विकास हो रहा है। गरीबों के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएॅ चलायी जा रही हैं उत्तर प्रदेष विकास के पथ पे अग्रसर हो रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि नगर वासियों के माॅग पर अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया गया है जल्द ही कटेष्वर पार्क एवं शहर में स्थित अन्य गुणवत्तापूर्ण पार्क का निर्माण कराया जा रहा है और जल्द ही इसे भी नगर वासियों को सौप दिया जायेगा। पार्क के निर्माण में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया गया है। अब स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी है कि पार्क को सुन्दर व स्वच्छ बनाये रखे। पार्को के साथ ही आम नागरिकों के लिए जरूरत की मूलभूत सुविधाएॅ भी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवास विकास कालोनी में एक और पार्क की सौगात जनता को दी जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजक आवास विकास कालोनी के सभासद परमेष्वर शुक्ल उर्फ पप्पू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की माॅग थी कि आवास विकास कालोनी के पार्क को विकसित किया जाये हमारे इस माॅग को नपा अध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए अत्याधुनिक पार्क हमारे वार्ड को दिया इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी नगर पालिका अध्यक्षा के आभारी है।
उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से सभासदगण-नवीन श्रीवास्तव, विपिन राय, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, सोनू पाण्डेय, कमरूलहुदा‘कम्मू’, मो0 सिद्वीक, डब्लू सोनकर, मो0 इद्रीष, आषीष शुक्ला, सहायक अभियंता घनष्याम चित्रगुप्त, अवर अभियंता अषोक सिंह, समाज सेवी, अषोक शुक्ला, संतोष शुक्ला, भाजपा जिला महामंत्री रामचरन चैधरी, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’, प्रत्युष विक्रम सिंह, वैभव पाण्डेय, सतीष सोनकर, पप्पू भईया, संजय उपाध्याय, रामू पाठक, गोपाल चैरसिया, सत्येन्द्र सिंह ‘भोलू’, अनूप खरे, संतोष सिंह, सत्येन्द्र विष्वकर्मा, राजकुमार शुक्ला, अषोक पाण्डेय, पुष्प लता पाण्डेय, संध्या दिक्षित, रेखा चित्रगुप्त, राजेष चित्रगुप्त, दिनेष श्रीवास्तव, अमर निषाद, लवकुष चैबे, रणजीत सिंह, चिन्टू मिश्रा, बिक्की भट्ट, अनिल कमलापुरी, निषार अहमद, तेज प्रताप सिंह, रामविनय दूबे, उपेन्द्रर पाण्डेय, बलराम यादव, राजमणि पाण्डेय,अविनाष श्रीवास्तव, सत्येद्र पाण्डेय, नपा पेषकार राजकुमार लाल श्रीवास्तव, गिरीष सिंह, घनष्याम शुक्ला, अजय तिवारी, अनिल पाण्डेय, अमर सोनी, हिमांषु सोनी, रमेष गुप्ता,मनीष रतन श्रीवास्तव, ईष्वर देव सिंह, संतोष पाण्डेय, रामचन्द्र शुक्ल, रणजीत सिंह ‘एडवोकेट’, कालीचरन शुक्ल, सूर्य कुमार शुक्ल, मन्नू सिंह, समीम अंसारी, निर्मला श्रीवास्तव, गीता शुक्ला, सुमन मिश्रा, सरिता शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।