पालिका क्षेत्र में वेंडिंग जोन घोषित
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । गरीब लोगों के रोजी-रोटी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के क्रम में आज जिलाधिकारीआशुतोष निरंजन ने नगर पालिका क्षेत्र में 15 वेंडिंग जोन आवंटित कर दिए जिसकी यह जानकारी उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान दी, प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन कराए जाने पर पूरा जोर है इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर, निलंबन और विभागीय कार्यवाही की भी संस्तुति की जा रही है। जनपद के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थियों के अनुश्रवण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है जो कि तीन-तीन घंटे पर इस कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे । आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बस्ती जनपद में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार के लिए वॉल राइटिंग कराई जाएगी जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत बस्ती के 92000 परिवारों को आच्छादित किया गया है और इनके जीवको पार्जन में वृद्धि करने हेतु 78000 स्कूल ड्रेस महिला समूह द्वारा बनवाकर वितरित किए जाने की दिशा में प्रयासरत है।