पर्यटन केन्द्र बनेगा गीता वाटिका
आध्यात्मिक स्थलों के जरिये पर्यटकों को लुभाने के क्रम में पर्यटन विभाग भाईजी हनुमान प्रसाद पोद्दार की तपस्थली गीता वाटिका और कायस्थ समाज के चित्रगुप्त मंदिर, बक्शीपुर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग ने सवा चार करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कराया है।
इसमें 2.70 करोड़ रुपये गीता वाटिका तो 1.60 करोड़ रुपये चित्रगुप्त मंदिर को सजाने-संवारने और उसे पर्यटकों के लिहाज से सुविधायुक्त बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों स्थलों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए विशेष रूप से निर्देश दिया है। शासन की ओर से आई चिट्ठी के मुताबिक पर्यटन विभाग ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) से प्रस्ताव तैयार कराया है। इसे शासन को भेजा जाएगा। वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर शासनादेश जारी करने की शासन की योजना है।