फ्री हेल्थ कैम्प
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.)। बस्ती जिले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कल 01 मार्च 2020 से प्रारंभ होगा।
पिछले कई वर्षों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती द्वारा कैंप लगाकर लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती रही है, लेकिन 01 मार्च से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक महीने के पहले रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जनरल फिजिशियन, सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शिविर में विशेष रूप से कब्ज, एसिडिटी, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, श्वांस एवं हड्डी रोग के भी परीक्षण की सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कैंप में सभी प्रकार की जांच निशुल्क रहेगी। इसके लिए मरीज पहले से भी रजिस्ट्रेशन करा सकता है। कटेश्वर पार्क के सामने बस्ती मेडिकल सेंटर पर उस दिन भी रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षण कराया जा सकता है।