रूधौली विधायक के भाई सहित समर्थकों पर एफआईआर

बस्ती  (उ.प्र.) । कब्जा हटवाते वक्त प्रशासनिक अधिकारियों को गाली देना रुधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल के तीन भाइयों सहित कई अन्य को भारी पड़ा। नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ की तहरीर पर पुलिस ने विधायक के तीन भाइयों समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।



पुलिस के अनुसार 26 फरवरी को पांडेय बाजार बांसी रोड के पास प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका की चुंगी घर से कब्जा हटवाने गए थे, जहां विवाद हो गया था। स्थिति तनावपूर्ण होने पर प्रशासनिक अधिकारियों को लौटना पड़ा। इसके बाद नगर पालिका परिषद के प्रभारी ईओ घनश्याम चित्रगुप्ता ने पुलिस से लिखित शिकायत की।



तहरीर में कहा कि नगर पालिका के चुंगी भवन एवं भूमि पर कब्जा कर लिया गया है, जिसे हटवाने की कार्रवाई की जा रही थी। मौके पर मौजूद रुधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल के भाई प्रमोद जायसवाल, राजीव जायसवाल, पिंटू जायसवाल सहित पवन जायसवाल, अविनाश पटेल, गोपेश पाल, राजू चौधरी, बबलू, बेचन श्रीवास्तव, मनोज कुमार जायसवाल, नीरज बघेल, गुड्डू चौधरी निवासी मरवटिया, दिनेश जायसवाल, ताड़क जायसवाल निवासी पुरानी बस्ती व एक अन्य अज्ञात एक राय होकर विरोध करने लगे।

गाली देते हुए जेसीबी को तोड़ कर नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत