शिक्षिकाओं ने लगाये ठुमके
आगरा । यूपी में बेसिक शिक्षा की सुधार के लिए एक तरफ सरकार शिक्षकों को निष्ठा का पाठ पढ़ा रही है, दूसरी तरफ प्रशिक्षण में ही शिक्षक मर्यादाएं भूलकर ठुमके लगा रहे हैं। नारखी ब्लॉक के शिक्षकों के निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने बंद कमरे में सपना चौधरी के गानों पर जमकर ठुमके लगाए। पुरुष शिक्षक डांस पर तालियां पीटते रहे और महिला शिक्षकाएं डांस पर नोट न्यौछावर कर रहीं। शनिवार को शिक्षिका के जोरदार डांस का वीडियो वायरल हुआ है।
शासन ने शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता विकसित कर बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण देने के लिए 'निष्ठा कार्यक्रम' शुरू किया है। ब्लॉकवार 150 शिक्षक-शिक्षिकाओं को ट्रेनर पांच दिन की ट्रेनिंग देते हैं। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक की ट्रेनिंग में ब्रेक फास्ट और लंच की व्यवस्था भी रहती है