सिद्धार्थनगर : पुलिस विभाग में फेरबदल

सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) ।  पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने शनिवार को कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये सप्ताह में दूसरी बार बड़ा फेरबदल किया है। इसमें दो थानाध्यक्षो को किया लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।



निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को अपराध शाखा से  खेसरहा थाने की बागडोर सौंपी गई है तो कपिलवस्तु थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम राय को मोहाना थाने का प्रभारी बनाया गया है।निरीक्षक विनोद कुमार राव को प्रभारी महिला थाना से हटाकर  कपिलवस्तु थाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
प्रभारी एण्टी रोमियो म0उ0नि0संध्या तिवारी को महिला थाने का थानाध्यक्ष बनाने के साथ प्रभारी एंटी रोमियो स्क्वायड की भी जिम्मेदारी दी है ।
 इसके साथ ही थानाध्यक्ष खेसरहा उ0नि0 यशंवन्त कुमार सिह को पुलिस लाइन बुला लिया है।तथा
थानाध्यक्ष मोहना उ0नि0 मनोज कुमार सिंह को वापस मुख्यालय बुलाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत