तीन मिनट लेट होने से छात्रा की परीक्षा छूटी
रांची। मिनटभर की देरी कभी किसी के जीवन को कितना पीछे धकेल सकती है, करियर को कितना नुकसान पहुंचा सकती है, शायद इसका अंदाजा हम सब को न हो। लेकिन एक होनहार छात्रा इसके दंश को बुरी तरह झेल रही है। परीक्षा के लिए तय समय के हिसाब से ऐन वक्त पर तीन मिनट लेट पहुंचने वाली छात्रा प्रियंका की इस साल की तमाम तैयारियां धरी की धरी रह गईं। वह राजधानी रांची के डीएवी कपिलदेव पब्लिक स्कूल में परीक्षा देने पहुंची थी, लेकिन समय निकल जाने के कारण उसे एंट्री नहीं दी गई। परीक्षा छूटने के कारण यह छात्रा और उसका परिवार मानसिक रूप से काफी उद्वेलित है। साल खराब होने के चलते यह छात्रा साथियों से किसी सूरत में पिछड़ना नहीं चाहती।
गुरुवार को सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर तीन मिनट देर से पहुंचना एक होनहार छात्रा को भारी पड़ गया। प्रियंका को काफी महंगा पड़ गया। इस दौरान छात्रा प्रियंका कुमारी के पिता ने प्रिंसिपल के पैर तक पकड़े, लेकिन उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली। करीब डेढ़ घंटे तक छात्रा और उसके पिता स्कूल के मुख्य द्वार पर ही खड़े रहे। इस दौरान अरगोड़ा के सीओ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी डीएवी कपिलदेव के प्रिंसिपल एमके सिन्हा से बात की, लेकिन बात नहीं बनी। प्रिंसिपल एमके सिन्हा ने छात्रा को परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से साफ इन्कार कर दिया।