यूपी बोर्ड के साल्व्ड पेपर सप्लायर 3 गिरफ्तार
देवरिया। यूपी बोर्ड परीक्षा में लाख कड़ाई के बावजूद नकल माफिया परीक्षा की शुचिता भंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं। नकल माफियाओं द्वारा सोशल मीडिया के जरिए देवरिया से झांसी सॉल्वड पेपर भेज नकल कराया जा रहा था। देेवरिया और झांसी की एसओजी टीम ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनकेेेे पास से काफी मात्रा में नकल सामग्री बरामद किया है। पुलिस केे मुताबिक इस गिरोह का संचालन बिहार बॉर्डर पर स्थित एक इंटर कॉलेेज से किया जाता था।
पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र के मुताबिक यह गैंग मोटी रकम लेकर परीक्षा का साल्वड प्रश्न पत्र सोशल मीडिया के जरिए हल प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भेज नकल कराता था। इस गिरोह का संचालन बिहार बॉर्डर के अकटही बाजार स्थित मीर अली हसन इण्टर कॉलेज के एक अध्यापक द्वारा किया जाता था। झांसी और देवरिया की एसओजी टीमों द्वारा बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के डड़ैला गांव निवासी रोजा खातून, शालू खातून, व शाकिब अली को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन लोगों ने प्रश्न पत्र भेजने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने इनके पास से सादा उत्तर पुस्तिकाएं एवं अन्य परीक्षा सामग्री भी बरामद किया है।