बस्ती में कोरोना के खिलाफ बजी घण्टी

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । COVID - 19 कोरोना जैसी घातक संक्रामक वायरस से निपटने के लिए पूरे भारत ने घण्टी , थाली और ताली बजाई । कई स्थानों पर शंख ध्वनि वातावरण को गुंजायमान करते हुए शुद्ध करते रहे । बस्ती मण्डल मुख्यालय पर हर व्यक्ति ने स्वघोषित जनता कर्फ्यू को शत् प्रतिशत सफल बनाकर यह साबित कर दिया कि हिन्दुस्तान में कोरोना की घण्टी बज गई है । थाली बजाने का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/u3R3DdXMtL0
( बस्ती में गाँधीनगर में जनता कर्फ्यू का दृश्य)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना के खिलाफ अभियान में आज चारों ओर स्वघोषित कर्फ्यू का दृश्य सचमुच काबिले तारीफ रहा । सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा । लोगों ने सारा दिन अपने घरों में बिताए तो बहुतों ने अपनी जरूरी यात्राएं और कामकाज स्थगित कर दिये । दोपहर बाद से ही लोगों के मन पांच बजते ही थाली , घण्टी और ताली बजाने को लेकर कौतूहल बना रहा । लोग पांच बजने का इंतजार करते देखे गये । पांच बजते ही जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों, समाज के प्रबुद्ध जनों सहित पूरी आम अवाम ने कोरोना को भगाने के दृढ़ संकल्प का उदाहरण प्रस्तुत किया ।
 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनपद के सभी बार , कैफे , लाॅज , हेयर सैलून व ब्यूटी पार्लर को 2 अप्रैल 2020 या अगले आदेश तक बन्द करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है। उन्होंने चेताया था कि उल्लघंन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डित किया जायेगा। उन्होंने सभी संचालकों /प्रबधकों को तत्काल अनुपालन का आदेश दिया है।
       . .  .  .   .   . .  .  . .  .  .  . .  .
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत