कन्टोल रूम पर दे कोरोना संदिग्ध की सूचना , पहुंचेगी टीम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (सू.वि.उप्र.) । कोरोना वायरस से रोकथाम एवं बचाव के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने लोगों से अपील किया है कि उनके आस-पास बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना, फोन नं०, जिला कंट्रोल रूम 05542-287774 पर दें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने निर्देश दिया है कि फोन नंबर पर प्राप्त इन सूचनाओं को स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे।



 रैपिड रिसपान्स टीम ऐसे व्यक्तियों के घर जाकर उनका मेडिकल चेकअप करेगी तथा इलाज करेंगी। उन्होंने बताया कि इस टीम में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एक लेखपाल तथा पुलिसकर्मी शामिल होंगे। गांव की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रत्येक दिन बाहर से आए व्यक्ति के घर सुबह-शाम विजिट करेगी तथा रिपोर्ट देगीं।
     जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले दो दिनो में जिले में बाहर से लगभग दस हजार लोग आए हैं। संदिग्ध व्यक्तियों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जायेगा। 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सर्दी, जुकाम, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ होने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में धारा 144 लगी हुई हैं। यदि कोई कोरोना वायरस का संदिग्ध व्यक्ति समाज में घुल मिलकर रहता है या भागने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस आपदा में सक्रिय सहयोग करें तथा जन एवं समाज के हित में सही-सही सूचना दें।
   जिलाधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय, ओपेक कैली अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड, इलाज, तीमारदार के रहने, उनके भोजन आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। डॉक्टर एवं स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा महिला चिकित्सालय बस्ती एवं हर्रैया को भी तैयार करने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने इन अस्पतालों में दवाओं , सेनीटाइजर , मास्क , उपकरण की व्यवस्था की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल अपने मद से सामान खरीदेंगे। शेष की आपदा प्रबंधन से आपूर्ति की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक एसडीएम तहसील में स्थित होटल, लाज, धर्मशाला की सूची तैयार कर लें। इसमें वहां उपलब्ध सुविधाओं की सूची भी तैयार कर लें । बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, एडीएम रमेश चंद्र, एएसपी पंकज, सीएमओ जेपी त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ला, नीरज पटेल, आसाराम वर्मा, डॉ० फखरेयार हुसैन, डॉ० सीएल कनौजिया, कैली तथा मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
       -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत