कोरोना के खिलाफ वालंटियर, अमितेश मिश्र पीलीभीत व बिजनौर @ PWS
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) । विश्वव्यापी कोरोना वायरस की राष्ट्रीय आपदा के समय एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपने स्वयंसेवकों के जरिये सामाजिक सेवा शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मजबूर, निरीह, बेसहारा, गरीबों व जरूरतमंदों को आवश्यक भोजन, दूध, फल व जल आदि के वितरण के साथ सामाजिक सेवा हेतु अपने स्वयंसेवकों को अधिकृत करते हुए इसकी सूचना विभिन्न जनपदों के डीएम को उपलब्ध कराकर सहयोग की अपेक्षा की है।
इस कड़ी में अमितेश मिश्र को पीलीभीत व बिजनौर, विनय कुमार व प्रमोद शुक्ल को प्रयागराज, जे0पी0 शर्मा को आगरा व मथुरा, आनन्द त्यागी व बी0के0 त्यागी को गाजियाबाद, नोयडा, देवी सहाय पाण्डेय को अयोध्या मण्डल के सभी जनपद, उमा पाण्डेय व राकेश कुमार पाण्डेय को बस्ती मण्डल के सभी जनपद, नीरज शर्मा को मेरठ मण्डल के सभी जनपद, विजय त्रिपाठी को जौनपुर जनपद की जिम्मेदारी दी गई है जबकि मीडिया कवरेज के लिए जौनपुर के पवन धीवर व फतेहपुर के डॉ0 नागेश त्रिपाठी का सहयोग लिया जा रहा है वहीं राजस्थान प्रभारी जे0पी0 शर्मा के साथ विमल शर्मा, योगेश्वर सिंह, मनीष अग्रवाल व योगेश्वर सिंह जयपुर व आस पास के जिले संयुक्त रूप से देखेंगे। परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश्य है कि इस राष्ट्रीय आपदा में प्रत्येक जरूरतमंद को भोजन, दूध, फल व जल की उपलब्धता अवश्य सुनिश्चित हो। यह जानकारी संस्था के प्रबंधक/मंत्री आर के पाण्डेय एडवोकेट ने दी है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो.न. : - 9450557628