लाॅक डाउन : बस्ती शहर में जली दुकान
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती ( उप्र ) । कोरोना वायरस को लेकर पहले से एलर्ट मोड पर चल रहे शहर में अचानक एक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर आग लग जाने की खबर से पूरे शहर में हड़कम्प मच गया । पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है ।
पचीस मार्च से पूरे देश लागू लाॅक डाउन में जिले में सबकुछ सामान्य है । आज अचानक ही व्यापारिक प्रतिष्ठान में आग लग गई । घटना स्थानीय गांधी नगर में स्काउट भवन के सामने की है । यहां स्थित एस आर एडवरटाइजिंग फर्म में अचानक लोगों ने धुआं और आग उठते देखा तो अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और अग्निशमन की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है । देखने में ऐसा लगा कि पूरी दुकान धू धू कर जलने लगी । बस्ती शहर में दुकान में लगी आग के दो वीडियो नीचे दिये गये हैं , देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - 1https://youtu.be/Zcovz_4eDUA
2 : - https://youtu.be/C0NfbWzRDJw
आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है । दुकान मे लगी आग से लाखों के नुकसान होने का अनुमान है । दुकान में रखे सामान और कीमती मशीनों के जल जाने की बात कही जा रही है । बता दें कि दुकान में फ्लैक्स प्रिन्टिंग का काम होता है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628