पत्नी बच्चे को मरा देखकर विशाल ने लगा ली फांसी
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । राजधानी के आशियाना में साइबर कैफे संचालक विशाल मोदियानी (40) ने पत्नी हिमानी और तीन साल के बेटे वकुल के साथ खुदकुशी कर ली। शनिवार को ही दोनों की शादी की सालगिरह थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस को एक डायरी के 7 पन्नों में लिखा सुसाइड नोट मिला है। इसमें कर्ज में दबे होने के चलते आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र है।
डीसीपी पूर्वी सोमेन वर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट हिमानी ने लिखा है। ऐसा लग रहा है कि हिमानी ने बेटे को जहर देकर खुद भी जहर पी लिया। दोनों को मृत देखकर विशाल ने फांसी लगा ली। हालांकि, इलाकाई लोगों में चर्चा है कि विशाल ने दोनों को जहर देकर मारा, फिर फंदे से लटक गया। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस खुदकुशी की घटना की पड़ताल कर रही है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि विशाल किराये के मकान में भूतल पर रहता था। पास में ही उसका गैलेक्सी साइबर कैफे है। पिता केएल मोदियानी, मां ज्योति, बड़े भाई सुनील पारा की सिंधी कॉलोनी में रह रहे हैं। बकौल डीसीपी, विशाल के घर काम करने वाली नौकरानी रेखा शाम करीब चार बजे आई तो दरवाजा भीतर से बंद पाया। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने मकानमालिक व पड़ोसियों को बुलाया। धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो हिमानी व वकुल का शव बेड पर पड़ा था। वहीं, रोशनदान से बंधी नायलोन की रस्सी से विशाल का शव लटका हुआ था।
साले विक्रम ने बताया कि विशाल पर करीब 15 लाख रुपये का कर्ज था। उसने कुछ बड़े सूदखोरों से रुपया ले रखा था। कुछ दिन से वे रकम लौटाने का दबाव बना रहे थे। विशाल के परिवारीजनों ने कहा कि विक्रम ने भी विशाल से पांच लाख रुपये ले रखा थे। विशाल पैसे मांगता तो वह टाल देता था।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628