सपा गरीबों व किसानों की पार्टी : गौहर अली

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गौहर अली का युवा नेता राजीव यादव ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित रहे। 
 जिलाध्यक्ष  ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीबो किसानों सहित सभी वर्गों के हित के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी जनकल्याणकारी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है। श्री अली ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है और मुझको जो जिम्मेदारी दिया है मैं उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं समाजवादी पार्टी के सिपाही के रूप में पार्टी को जिले स्तर पर मजबूती प्रदान करूँगा।     
  युवा नेता राजीव यादव ने कहा कि गौहर अली को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगा। गौहर अली के नेतृत्व में संगठन जन कल्याणकारी मुद्दों और आमजन की समस्याओं के प्रति मुखर होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत