आजीविका समूह ने बांटे राशन

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


कलवारी (बस्ती उप्र) । वैश्विक महामारी कोरोना  (COVID - 19) के चलते चल रहे लॉकडाउन में सभी कुछ न कुछ जरूरतमंद हो गये हैं । कोरोना से बचाव पहली प्राथमिकता के दृष्टिगत आजीविका स्वयं सहायता समूह ने जरूरतमंद परिवारों राहत सामग्री वितरित की । 



  आजीविका स्वयं सहायता समूह पाऊँ कुदरहा बस्ती ने दर्जनों जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की । आज समूह की अध्यक्ष चम्पा देवी, कोषाध्यक्ष नीलम द्विवेदी , उपाध्यक्ष एवं सचिव श्रीमती नीता पाण्डेय ने जरूरत के खाद्य पदार्थ आटा , दाल , चावल नमक , तेल आदि का वितरण किया ।    



   इस अवसर पर सचिव नीता पाण्डेय ने कहा कि महामारी के इस संक्रमण काल में एक दूसरे सहयोग करना सभी का पुनीत कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या में डिस्टेन्सिंग को शामिल करते हुए बचाव के सारे उपाय करने चाहिए , ताकि कोरोना को जल्द से जल्द हराया जा सके ।
   नागरिकों ने आजीविका स्वयं सहायता समूह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा सभी लोग लॉकडाउन का पूर्णतः पालन बचाव के सभी उपाय अख्तियार किया जा रहा है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत