बस्ती के दो पत्रकारों पर एफआईआर
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उप्र) । जिले में गौ आश्रय स्थलों पर गौवंशों की परवरिश, खानपान और रख रखाव में अव्यवस्थाओं से सम्बन्धित समाचार प्रकाशित करने के मामले में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बस्ती ने दो पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है ।
इस सम्बन्ध में वादी मुकदमा सीवीओ. बस्ती से बात करने का प्रयास किया गया , लेकिन 26 सेकंड में फोन कट गया । इस बीच केवल अभिवादन और परिचय दिया जाना ही सम्भव हो सका । दुबारा बात नहीं हो पायी । जन सन्देश टाईम्स बस्ती के ब्यूरो प्रभारी दिनेश प्रसाद मिश्र से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि संस्थान ने जनपद में संचालित गौ आश्रय स्थलों की वस्तुस्थितियों , व्यवस्थाओं और रख रखाव की स्थितियों से बारे में रिपोर्टिंग कर समाचार प्रकाशित करने को कहा था । श्री मिश्र ने बताया कि हमारे दोनों पत्रकारों ने अथक परिश्रम करके गौशालाओं की वास्तविक स्थिति को रेखांकित करते हुए बीस अप्रैल 2020 को खबर छापी थी । दिनेश मिश्र ने कहा कि पत्रकारों पर अनर्गल दबाव बनाने और उनका मनोबल गिराने की मंशा से एफआईआर कराया गया है । ब्यूरो चीफ ने कहा कि पन्द्रह नवम्बर 2019 को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उ. प्र. द्वारा जारी पत्र में बिन्दु सं. 3 में कहा गया है कि किसी पत्रकार या उनके परिजनों के ऊपर कोई प्रकरण आने पर किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच के बाद ही कोई कार्यवाही हो , जबकि सम्बन्धित प्रकरण में इसका पालन नहींं किया गया है ।
जनसन्देश टाईम्स समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार को भ्रामक एवं सत्य से परे होने का आरोप लगाते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार तिवारी ने समाचार प्रकाशित करने वाले दो पत्रकारों हेमन्त कुमार पाण्डेय और धर्मेन्द्र कुमार के विरूद्ध कोतवाली बस्ती में मुअसं. 208 / 2020 पर भादवि. की धारा 500 / 505 (2) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया है । एफआईआर में सीवीओ. डॉ. तिवारी ने प्रकाशित खबर को भ्रामक , सत्य से परे और दुर्भावना से ग्रसित कहा है , जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सम्मान मे जन मानस कमी आने और सामान्य जनता मे शासकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रति रोष उत्पन्न होने की बात कही गयी हैै ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628