छोटी बचत योजनाओं पर पोस्ट ऑफिस का बड़ा फैसला
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
नई दिल्ली । डाकघर में पीपीएफ, आरडी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी कई छोटी बचत योजनाएं चलती रहती हैं और इन्हीं योजनाओं में आपको हर महीने एक तय रकम डालनी होती है । रकम ना डालने या देरी होने पर डाकघर इसके लिए जुर्माना भी लगाती है। इन्ही छोटी बचत योजनाओं को लेकर पोस्ट आफिस ने बड़ा फैसला लिया है । इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है । इस फैसले के तहत अगर आप अपनी बचत योजना में पैसे जमा नहीं कर पाते हैं तो चिंता की बात नहीं है ।
दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने देशभर के अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए कहा है कि अगर वो अपने PPF, RD या दूसरी बचत योजना में किस्त नहीं डाल पाते हैं तो भी उन्हें इसके लिए कोई जुर्माना नहीं देना होगा । पोस्ट ऑफिस ने कहा है कि लॉकडाउन के चलते हम अपने ग्राहकों को यह छूट दे रहे हैं और इसके तहत अगर कोई अपने खाते में मिनिमम अमाउंट जमा नहीं कर पा रहा है तो वो बिलकुल भी परेशान ना हो ।
बता दें कि केंद्र सरकार और रिजर्व बैंक ने देश में लॉकडाउन को देखते हुए लोगों के बैंक ईएमआई के अलावा और भी कई मामलों में बड़ी राहत दी है। इसी के तहत अब पोस्ट ऑफिस ने भी यह राहत अपने ग्राहकों तक पहुंचाई है। सरकार के ऐलान के बाद पोस्ट ऑफिस ने भी ग्राहकों को इस छूट का फायदा 30 जून तक देने का फैसला किया है। इसके बाद अब अगर फिस्कल ईयर 2020 में पैसे की किस्त जमा नहीं कर पाता तो उसे कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा ।
बता दें कि इन बचत योजनाओं का उपयोग करने वालों को हर महीने इसमें मिनिमम अमाउंट जमा करवाना जरूरी है। पीपीएफ के लिए यह रकम जहां 500 रुपए है वहीं आरडी के लिए यह 100 रुपए है। हालांकि, इन पर लगने वाले पैनल्टी क्रमश 50 और 1 रुपए मिनिमम है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628