दवा लाने जा रहे व्यक्ति की डूबकर मौत

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिले के लोहरैया क्षेत्र के बड़गों गांव निवासी एक शख्स की बुधवार की सुबह कुआनो नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 



पीड़ित परिजनों का आरोप है कि सिकरीगंज पुलिस के सख्त रवैये की वजह से शख्स नदी पार करके दवा लेने जा रहा था और पानी में डूब गया। बड़गों गांव निवासी प्रेमशीला का आरोप कि उसके 50 वर्षीय पति शिवकुमार बुधवार की सुबह सिकरीगंज से दवा लाने के लिए घर से पैदल निकले।
उन्होंने जब कुआनो नदी पर बने पुल के रास्ते गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाने की सीमा में प्रवेश किया तो पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया, लेकिन दवा लाने की मजबूरी के कारण उन्हें नदी में उतरना पड़ा। इस दौरान बीच नदी में अधिक पानी होने के कारण वह डूब गए।  



घटना से कुछ दूरी पर मौजूद मछुआरों की नजर जब शिवकुमार पर पड़ी तो उन्हें पानी से बाहर निकाला। इलाज के लिए उन्हें सीएचसी मलौली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिवकुमार की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। एसओ अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि शिवकुमार की मौत नदी में तैरते समय हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो.न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत