मुहिम : साथी हाथ बढ़ाना ने 42 परिवारों में बांटी राहत
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.)। साथी हाथ बढ़ाना टीम 42 परिवारो को खाने पीने की वस्तुओ को उपलब्ध कराकर एक बार पुनः मानवता की मिशाल पेश कर रहा है। साथी हाथ बढ़ाना उत्साही नौजवानो द्वारा चलाई जाने वाली एक मुहिम है , जो ठण्ड के मौसम में गरीबो और जरूरतमंदो में गर्म कपड़े मुहैय्या कराकर चर्चा में आया था।
बताते चले कि साथी हाथ बढ़ाओ एक ऐसा मुहिम थी जिसको जनपद के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ना सिर्फ सराहना किया था बल्कि इस मुहिम को हमेशा के लिए जारी रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कम्पनी बाग पर वस्त्र दान हेतु एक स्थायी व्यवस्था करवा दिया था। जनपद में इस मुहिम का चहुंओर सराहना हो रहा था। इसी क्रम में साथी हाथ बढ़ाओ मुहिम के उत्साही नौजवान एवं यूपी लाइव टुडे के एमडी राजकुमार पाण्डेय, डा0हेमन्त पाण्डेय, राजू पाण्डेय एवं परमेश्वर पाण्डेय सहित अन्य युवाओ ने कोरोना के दौरान लॉकडाउन के कारण पीड़ित लगभग 42 लोगो की मदद हेतु आगे आया है। मुहिम की विशेषता यह है कि मदद किये गये परिवारो की पहचान सार्वजनिक नही किया जाता है जिससे उन परिवारो को हीन भावना से ग्रसित न होना पड़े। राजकुमार पाण्डेय ने सभी लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे लोगो के सम्पर्क में न आये।
मुहिम के राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि साथी हाथ बढ़ाना टीम द्वारा एक दूसरे से उचित दूरी बनाये रखते हुए 42 परिवारो में खाने-पीने सहित अन्य सामाग्रियों का वितरण किया गया। श्री पाण्डेय ने कहा कि सहायता की यह मुहिम अनवरत चलता रहेगा। साथी हाथ बढ़ाना टीम सभी जरूरतमंदो के सहयोग के लिए तत्पर है। डा0हेमन्त पाण्डेय ने कहा कि साथी हाथ बढ़ाना टीम जरूरतमंदो को सहयोग करने के बाद भी उनका पहचान सार्वजनिक नही करेगी। इसलिए किसी भी जरूरतमंद को यह चिन्ता नही होनी चाहिए कि उनको मदद के बाद सार्वजनिक किया जायेगा। टीम के राजू पाण्डेय एवं परमेश्वर पाण्डेय ने अन्य युवाओ से इस मुहिम में जुड़ने की अपील किया। इस मुहिम में एल0के0पाण्डेय, पण्डित अर्जुन त्रिपाठी, लखपति देवी इण्टर कालेज एकटेकवा के प्रबन्धक उपाध्याय जी, संजय चौहान, सोमनाथ पाण्डेय, प्रवीण पाण्डेय, राकेश कुमार, बृजेश शुक्ल, डा0विनोद, अमित कुमार, धनन्जय श्रीवास्तव, अजीत सिंह यादव, सौरभ पाठक, नन्द किशोर गुप्ता, आजाद खान, अशरफ खान सहित साथी हाथ बढ़ाना मुहिम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628