SKN. कोरोना योद्धाओं की उतारी आरती , अंगवस्त्र किया भेंट

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


गोपाल जी और टीटू बाबू के नेतृत्व में हुआ सम्मान 


संतकबीरनगर । वैश्विक महामारी कोविड19 को हराने में जुटे सफाई कर्मचारियों का गोला बाजार में अंग वस्त्र भेंट कर पुष्प वर्षा करते हुए आरती उतारकर उनका सम्मान किया गया।     



गोपाल जी जिला संघचालक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) , वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी सत्य प्रकाश उर्फ टीटू, रितेश वर्मा , श्रेयांश गुप्ता , हरिश्चंद्र कसौधन , जगदीश कसौधन , जनार्दन प्रसाद , मनोज कुमार , राजेश गुप्ता , छात्र नेता रजत गुप्ता एवं शिव शंकर प्रसाद सहित तमाम लोगों ने सफाई कर्मियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनका अभिनंदन किया ।     



 इस अवसर पर सत्य प्रकाश उर्फ टीटू ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने कोविड19 कोरोना महामारी के विरुद्ध जिस प्रकार कार्य किया है वह उन्हें अभिनंदन का पात्र बनाती है।कार्यक्रम का आयोजन कल शाम गोला बाजार खलीलाबाद में किया गया।
           ➖  ➖  ➖  ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत