युवक बना आग का गोला : मौत

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


सन्तकबीर नगर  (उ.प्र.) । महुली थाना क्षेत्र के चंद्रौटी गांव का एक युवक की बृहस्पतिवार को संदिग्ध हाल में जलने से मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिजनों के घर कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। 



ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी 19 वर्षीय शैलेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र सजन लाल विश्वकर्मा संदिग्ध हाल में आग से लिपटा हुआ सड़क पर पहुंच गया। घटना देख कर गांव के लोग सहम गए। कुछ युवकों ने आग बुझाई और झुलसे युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। गोरखपुर पहुंचने पर युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।   
 चौकी इंचार्ज मुखलिसपुर अमला यादव ने बताया कि युवक संदिग्ध हाल में झुलस गया था। जिसे लोग जिला अस्पताल ले गए, जहां से रेफर होने पर लोग गोरखपुर ले जा रहे थे। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक के बड़े भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। जबकि पिता सजन लाल विश्वकर्मा गांव पर ही रहते हैं।
       ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत