संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लॉकडाउन 5, अनलॉक 1 में यूपी की गाइडलाइंस

चित्र
  ( बृजवासी शुक्ल) लखनऊ। केंद्र सरकार के बाद आज यूपी की योगी सरकार ने लॉकडाउन 5 के अनलॉक 1 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइड लाइन के हिसाब से यूपी में सुपर मार्केट, मॉल, ब्यूटी पार्लर और सैलून खुल जाएंगे। बाजार सुबह नौ से नौ बजे तक खुलेंगे। शासन ने स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार के निर्देश के मुताबिक जिला प्रशासन नियमों को लागू करने के लिए ज़िम्मेदार होगा। कंटेनमेंट जोन में सख़्ती से नियम लागू रहेंगे।  राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए पास की जरूरत नहीं। हालांकि नोएडा/गाजियाबाद में डीएम जरूरत देख फैसला लेंगे। टैक्सी, कैब, रिक्शा निर्धारित सवारी क्षमता के अनुसार सवारी बैठा कर चलेंगे। रोडवेज बसें चलेंगी। हर सीट पर सवारी बैठ सकेंगी। किसी को खड़ा होकर चलने की अनुमति नहीं होगी। यूपी की गाइडलाइन एक नजर में : -    कण्टेनमेंट ज़ोन के बाहरी इलाकों में चरणबद्ध तरीके से 8 जून से धर्म-स्थल, पूजा-स्थल जनसामान्य के लिए खोले जाएंगे। होटल, रेस्टोरेंट और अन्य अतिथि-सत्कार सेवाएं जैसे गेस्ट हाउस, धर्मशाला आदि भी खुलेंगे। शॉपिंग माल ...

जिले में दो नये कंटोनमेंट जोन

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । जनपद में कैंटोनमेंट क्षेत्रो की संख्या तीन हो गयी है। इनमें से दो नए घोषित हुए है। तीनो क्षेत्र रुधौली तहसील में ही है।           रुधौली के सेहुड़ा कला निवासी युवक जो मुम्बई से आया था और शहर में आवास विकास कालोनी में रह रहा था। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। लक्षणों के आधार पर उसके स्वैब का नमूना जांच के लिए भेज गया जो पॉज़िटिव निकला। इसी तरह रुधौली के ही पड़रिया के पूरब पुरवा निवासी दिल्ली से आये बुजुर्ग की भी मौत इलाज के दौरान हुई ,उसकी भी टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर दोनो गावँ कैंटमेन्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी ने जानकारी दिया तीनो क्षेत्रो में कैंटमेन्ट क्षेत्र के नियम लागू होंगे ,पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।  जिले में आज 05 नए मामले आने के साथ ही कुल रोगियों की संख्या 169 हो गयी है ,जबकि 41 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है, 5 की मृत्यु हो चुकी है।सक्रिय संक्रमितों की संख्या 123 है। एसीएमओ फखरे यार हुसैन ने कहा ये सभी अन्य राज्यो से आये हुए है।जनपद म...

प्राईमरी स्कूलों में एसएचजी देंगे ड्रेस

चित्र
बस्ती (सू वि.उ.प्र.) । महिला स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) के आय बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में छात्र-छात्राओं का ड्रेस प्राथमिकता पर इन समूहों की महिलाओं द्वारा ही तैयार किया जायेगा।     उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा विभागों की कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ड्रेस तैयार करते समय कपड़े की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जायेंगा। इससें महिला स्वयं सहायता समूह आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के ड्रेस के लिए नाप लिया जाय। इसके साथ ही जूते का भी नाप लेकर तैयारी रखी जाय ताकि सभी छात्र - छात्राओं को उनके पैर के सही माप का जूता मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की शिक्षा देने के लिए ऐसे अध्यापकों का चयन किया जाय। वे अध्यापक स्कूल टाईम में छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स के बारे में प्रशिक्षित करेंगे।      उन्होंने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं को माध्यान भोजन की व्यवस...

सतपाल महराज, बेटे, बहू, 17 कर्मचारी पाजिटिव

चित्र
अनुराग श्रीवास्तव  देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले शनिवार को उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, जिसके बाद उनके सैंपल लिए गए थे। रविवार को मिली रिपोर्ट में महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय होने पर सैंपल दोबारा लिया जा सकता है। वहीं, कर्मचारियों के सैंपल में 17 लोग पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि बारह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें छह की जांच दोबारा की जाएगी।    कैबिनेट मंत्री महाराज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब कैबिनेट के साथ ही कई अधिकारियों को भी क्‍वारंटाइन किए जाने की संभावना है। कैबिनेट मंत्री महाराज 29 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। सरकार के प्रवक्‍ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की जो भी गाइडलाइन होगी, मंत्री और अधिकारी उसका अनुपालन करेंगे।        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - ...

सिद्धार्थनगर में सात नये कोरोना पाजिटिव

चित्र
(बृजवासी शुक्ल) सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जिले में आज सात नये कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। आज यहां सत्तर लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई है । इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या एक सौ चौदह हो गयी है। आज यहां आई सत्तर रिपोर्ट में पचपन मरीज निगेटिव आए हैं। इनमें पहले से भर्ती आठ मरीज शामिल हैं। सभी को उनके घर भेजा गया है। सभी को दो सप्ताह होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, आठ पहले से भर्ती और पचपन निगेटिव रिपोर्ट हैं । सभी को सीएचसी बर्डपुर में आइसोलेट किया गया। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 पहुंच गई है। 40 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस तरह जिले में चौहत्तर एक्टिव केस हैं। सभी मरीजों को सदर तहसील के नगवा गांव की महिला कोरोना संक्रमित मिली है। उसका पति पहले से पॉजिटिव है। इसे बर्डपुर में भर्ती किया गया था। दोनों कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटे थे। दो मरीज शोहरतगढ़ तहसील से जुड़े गांव भाद मुस्तहकम के हैं। दोनों होम क्वारंटाइन थे। गांव में पहले भी मरीज मिल चुके हैं, गांव को प्रशासन ने पहले ही हाट स्पाट घोषित कर चुका है। सर्...

बस्ती में पांच नये कोरोना पाजिटिव

चित्र
(विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में आज आयी रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव केस आए हैं। इस प्रकार जिले में कुल संख्या 169 हो गई है। इसमें पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 41 ठीक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 123 हो गई है।              इसकी पुष्टि एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने की है। उन्होंने बताया कि यह पांचों पॉजिटिव मरीज दिल्ली व मुंबई से आए हैं। इनमें मां बेटी के अलावा तीन पुरुष हैं, जिन्हें पचवस, आइटीआई बस्ती व ओपेक चिकित्सालय कैली में क्वारंटाइन किया गया था। जिले में कंटेनमेंट जोन एक है।         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

सामाजिक संस्था ने बांटे मास्क : थानाध्यक्ष ने की तारीफ

चित्र
बस्ती (उ.प्र.)। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने को सामाजिक संगठन बढ़ चढ़ कर हिस्सा निभा रहे हैं। स्व.राम कुमारी राम प्रताप शुक्ल सामाजिक एवं शिक्षण संस्था मझौवा बैकुंठ के प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्र और अध्यक्ष इंद्रावती मिश्रा ने रविवार को पुरानी बस्ती थाने में पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया। कहा कि बचाव से ही कोरोना को दूर भगाया जा सकता है। पुलिस कर्मी एक योद्धा के रुप में कोरोना से डटकर लड़ रहे हैं। कोरोना से उनको सुरक्षित करना भी हम सब की जिम्मेदारी है।    थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने इस पहल को सराहा। इस मौके पर 50 से अधिक पुलिस कर्मियों में कोरोना बचाव सामग्री वितरित की गई। इसके बाद चौकी दक्षिण दरवाजा में चौकी इंचार्ज व पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर दिया गया। थानाध्यक्ष सर्वेश राय को एन-95 मास्क व सैनिटाइजर दिया। संस्था उपाध्यक्ष शंभूनाथ मिश्र, संस्थापक सदस्य राज नारायन चौधरी, संस्थापक सदस्य व सपा के वरिष्ठ नेता महेश तिवारी, अनविता विर्मा सदस्य, संध्या गुप्ता सदस्य मौजूद रहीं।         ➖   ➖   ➖   ➖  ...

दस हजार का ईनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । जिले की स्वाट टीम एवं रूधौली पुलिस ने दस हजार के ईनामी अपराधी और गैंगस्टर सोनहा थाने के लक्ष्मण तेनुआ असनहरा निवासी जमालुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।    पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी रूधौली जनार्दन दूबे के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक रूधौली सुरेन्द्र यादव व स्वाट टीम प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने थाना सोनहा में पंजीकृत मुअसं. 12 / 20 धारा 3 (1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट में उक्त अपराधी को पटवरिया पुलिया के पास डुमरियागंज रोड से गिरफ्तार किया है । इसके पास से एक तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है।  पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति शातिर किस्म का वाहन चोर है और वाहन चोरी की घटना करने का अभ्यस्त अपराधी है, इसका एक संगठित गिरोह है। इस प्रकार के अपराधों के कारण उसके तथा उसके साथियों के विरूद्ध थाना सोनहा पर मुअसं. 12 / 2020 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर ऐक्ट की कार्यवाही की गयी है। तभी से उक्त मुकदमें में गिरफ्तारी से बचने के लिए फरा...

तम्बाकू से रोज होती है 3 हजार मौतें : डा. राजेश गुप्ता

चित्र
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष (अंकुर श्रीवास्तव)  सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन करने वाले लोग न केवल अपने जीवन से खिलवाड़ करते हैं बल्कि घर -परिवार की जमा पूँजी को भी इलाज पर फूंक देते हैं। इस पर काबू पाने के लिए सरकार और स्वास्थ्य महकमे के साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरूक कर रही हैं। इस बार कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन संभव नहीं है , इसलिए सोशल मीडिया, फेसबुक लाइव, रेडियो, वीडियो प्रसारण व विज्ञापनों के जरिये धूम्रपान के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस बार कार्यक्रम की थीम युवाओं पर आधारित है “प्रोटेक्टिंग यूथ फ्रॉम इंडस्ट्री मैनिपुलेशन एंड प्रिवेंटिंग देम फ्रॉम टोबैको एंड निकोटिन यूज”।      सिद्धार्थनगर के भड़रिया के प्रख्यात चिकित्सक डॉ0 राजेश गुप्ता का कहना है कि बीड़ी-सिगरेट व अन्य तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली मौतों को कम करने के लिये सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। इसके अलावा इन्हीं विस्फोटक स्थितियों को दे...

बस्ती कोरोना : सवा चार हजार रिपोर्ट निगेटिव

चित्र
बस्ती (सू वि.उ.प्र.। जिले में कोरोना वायरस से अब तक 41 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। उक्त जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन नहीं दी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 156 कोरोना वायरस संक्रमित के केस हैं जिसमें से मात्र 04 की डेथ हुई है। जिले में कुल 111 एक्टिव केस हैं।  उन्होंने बताया कि केवल रुधौली तहसील में एक हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित है। जिले में अब तक कुल 4971 सैंपल लिए गए हैं,जिसमें से 4402 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 610 की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। आज की तिथि ने 59 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से एक पॉजिटिव केस है, 4246 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है ।आज की तिथि में 18 लोगों का सैंपल लिया गया है।    उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में कुल 85, मुंडेरवा सीएचसी में 26 तथा ओपेक कैली हॉस्पिटल में 49 कुल 160 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इसमें बस्ती जनपद के 111, संत कबीर नगर के 14 तथा सिद्धार्थनगर के 35 मरीज हैं। उन्होंने बताया कि छबिलहाखोर पॉलिटेक्निक में 44, मेडिकल कॉलेज रामपुर में 109, सरला इंटरनेशनल एकेडमी में 171 तथा आश्रम पद्धति विद...

टिड्डी से फसलों को बचाएं किसान : डीएम

चित्र
बस्ती (सू वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि जनपद में टिड्डी दल के प्रकोप से किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए स्वयं सतर्क रहना होगा। उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद बार्डर से 30 किमी0 की दूरी तक टिड्डी दल का आक्रमण हो चुका है, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो सकता है।      उन्होने जनपद के किसानों से अपील किया है कि अपने खेतो में पटाखा फोडकर, ढोल-नगाड़े बजाकर तथा टिड्डी दल के पीछे डी0जे0 या उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाकर टिड्डियों को भगाया जा सकता है। सभी कृषकगण फसलों को बचाने के लिए कीट नाशक रसायन जैसे क्लोरोपायरीफास 20 प्रतिशत ई0सी0 2.500 लीटर या लैम्बडा साइहेलोथ्रीन 05 प्रतिशत ई0सी0 एक लीटर या डेल्आमेथ्रीन 2.8 प्रतिशत ई0सी0 एक लीटर रसायन 1000 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव कर सकते है।         उन्होंने बताया है कि टिड्डी दल शाम को 07.00-08.00 बजे के आस-पास जमीन पर बैठ जाता है, फिर सुबह 08.00 - 09.00 के आस-पास उड़ान भरता है। इसलिए रसायनों का छिड़काव सायं 07.00 बजे से सुबह 09.00 बजे के बीच ही करें। टिड्डियों से बचाव करने के ल...

पर्यटन विकास : भदेश्वरनाथ के कार्य 30 जून तक पूरे करायें : डीएम

चित्र
बस्ती (सू वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पर्यटन विभाग के अन्तर्गत पर्यटन स्थलोें के विकास की योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा किया। उन्होने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि भदेश्वरनाथ मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो को 30 जून तक अवश्य पूरा करायें।    जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग के कार्यो की गुणवत्ता के निरीक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। कमेटी में संबंधित तहसील के एसडीएम एवं उस तहसील में कार्यरत रहे लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम के सहायक अभियन्ता रहेंगे। यह कमेटी पायी गयी कमियों को अर्थ एवं संख्याधिकारी को प्रेषित करेंगी।     उन्होंने जनपद के विभिन्न चिन्हित पर्यटन स्थलों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था निर्धारित समय सीमा के अन्दर अधूरे निर्माण कार्यो को जिम्मेदरी से पूरा कराये। उन्होने अर्थ एवं संख्याधिकारी टीपी गुप्ता को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के साथ 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का भ्रमण करके इसकी विस्तृत कार्य ...

3 दिन में सक्रिय होंगे 46 हजार जनधन खाते : डीएम

चित्र
बस्ती (सू वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 43016 निष्क्रिय जनधन खाते 03 दिन के भीतर सक्रिय करने के लिए सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है।    उन्होंने कहा है कि जनधन खातों में गरीब कल्याण योजना का पैसा रु०1000 प्रत्येक खाते में भेजा जाना है। निष्क्रिय खातों की वजह से जरूरतमंद लोगों को उक्त धनराशि नहीं भेजी जा पा रही है, इसको सक्रिय करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जनपद में 716940 जनधन खाते हैं। इसमें 673924 जनधन खाते सक्रिय हैं।     उन्होंने बताया कि सर्वाधिक निष्क्रिय खाते बैंक ऑफ बड़ौदा में 1109, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 1655, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 31607, बड़ौदा यूपी बैंक में 5715, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 1249, पंजाब नेशनल बैंक में 986 तथा इलाहाबाद बैंक में 218 खाते निष्क्रिय हैं। जिलाधिकारी ने सक्रिय किए गए खातों की सूचना लीड बैंक मैनेजर को प्रतिदिन शाम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।    ➖➖➖➖➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : ...

बस्ती में 5 हुई कोरोना मृतकों की संख्या, एक्टिव केस 118

चित्र
  (बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । जिले में आज आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें छह मरीज मेडिकल कॉलेज के रामपुर ब्लाक में पहले से क्वारन्टीन हैं। दो संक्रमित अपने घरों पर रह रहे थे। उन्‍हें अब अस्‍पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है। आज भी एक व्यक्ति की  मृत्योपरांत रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इसी के साथ यहां मृतकों की संख्या पांच हो गयी है। अब जिले में 118 एक्टिव केस हैं।        सर्विलांस सेल, राजस्व विभाग और विकास विभाग की टीमें नए कोरोना वायरस के संक्रमित के कांटेक्ट का ब्यौरा तैयार कर रही है। इस ब्यौरे के आधार पर कांटेक्ट में आए लोगों को फैसिलिटी सेंटर में क्वारन्टीन किया जाएगा। अब तक बस्ती में कुल 164 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें 41 ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। पांच की मौत हो चुकी है। शेष एक्टिव केस का यल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और यल टू हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज बस्ती के कैली अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज जिस मृतक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है वह मरीज दिल्ली से बस्ती पहुंचा था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई...

सामाजिक संस्था ने कोतवाली में बांटे मास्क व सेनेटाईजर

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने को सामाजिक संगठन आगे आ गए हैं। स्व. राम कुमारी राम प्रताप शुक्ल सामाजिक एवं शिक्षण संस्था के संस्थापक / प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्र और संस्था अध्यक्ष इंद्रावती मिश्रा ने शनिवार को कोतवाली थाना में पुलिस कर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया।          उन्होंने कहा कि बचाव से ही कोरोना को दूर भगाया जा सकता है। पुलिस कर्मी एक योद्धा के रुप में डटकर लड़ रहे हैं। कोरोना से उनको सुरक्षित करना भी हम सब की जिम्मेदारी है।    कोतवाल रामपाल यादव ने इस पहल को सराहा। 50 से अधिक पुलिस कर्मियों को कोरोना बचाव के उपकरण दिए गए। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज रोडवेज मोतीलाल, संस्थापक सदस्य राज नारायन चौधरी, संस्थापक सदस्य महेश तिवारी समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

कठिन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करें पत्रकार : जयन्त मिश्र

चित्र
बस्ती (उ.प्र.) । पत्रकारिता चुनौतियों और संघर्षों का क्षेत्र है। प्रतिदिन किसी न किसी नई चुनौती का सामना करना होता है। पत्रकारिता दिवस हमें चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देता है। पत्रकारिता में यह मानकर काम करना होगा, कि कठिनाइयों से हमें रोज सामना करना है । हम समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचते भी हैं और दुश्वारियों को जिम्मेदारों तक पहुंचाते हुए मुश्किलों को दूर करने की कोशिश भी करते हैं। 30 मई को पत्रकारिता दिवस के इतिहास पर नजर डालें तो हमें कठिन परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने की प्रेरणा मिलती है।  आज पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव, यूपी न्यूज एजेन्सी के प्रभारी व लोकप्रिय हिन्दी साप्ताहिक राष्ट्र कौशल टाईम्स के संरक्षक जयन्त कुमार मिश्र ने उक्त विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में ईमानदारी से सफ़लतापूर्वक कार्य करना पत्रकारिता की मूल भावना है। पत्रकारिता को भारतीय लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है। मगर कई लोगों को इस मामले में जानकारी कम है कि हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस क्यों मनाया जाता है ?   ...

छात्र नेता विनीत गौड़ व मित्र मण्डली ने श्रमिकों को कराया भोजन, बांटे फल व अन्य राहत

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)      (अंकुर श्रीवास्तव)  बस्ती। दिल्ली, मुम्बई सहित अनेक राज्यों से श्रमिकों का अपने घरों की ओर लौटने का सिलसिला जारी है। पैदल चलने वाले यात्रियों की संख्या कम हुई है किन्तु बसों से आने वाले यात्रियों की संख्या बढी है। तपती धूप, भरी दोपहरी में भूखे प्यासे श्रमिक अपना सफर जारी रखे हुये हैं। ऐसे मुश्किल भरे समय में ए.पी.एन.पी.जी. कॉलेज के महामंत्री विनीत गौड़ और मित्र मण्डली ने श्रमिकों को भोजन, जलपान कराया। श्रमिकों को भोजन एवं पेयजल सहित सफर के लिए फल भी उपलब्ध कराया गया।      विनीत गौड़ ने कहा कि लगातार गरीबो और विपन्न परिवारों में राशन किट सहित सुरक्षा संबंधी वस्तुये जैसे मास्क सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरी चीज़ों का वितरण कर राहत पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इस दौरान तरुण श्रीवास्तव, अभिषेश श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, हेमन्त चौधरी, विशाल गौड़, अर्जुन चौधरी, अमन, संतोष, अमित गौड़ उपस्थित रहे।              ➖    ➖    ➖    ➖    ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर ...

प्रबन्धकों द्वारा डीआईओएस की शह पर शिक्षकों का उत्पीड़न : संजय द्विवेदी

चित्र
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)  उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक से मिलकर की शिकायत सन्तकबीरनगर (उ.प्र.) । उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मण्डलीय मंत्री संजय द्विवेदी के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी व उप शिक्षा निदेशक ओम प्रकाश मिश्र से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि जिला विद्यालय निरीक्षक सन्तकबीरनगर के संरक्षण में कई विद्यालयों के प्रबन्धक शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। मनमानी का आलम ये है कि प्रबन्धक जब चाहे शिक्षक को निलंबित कर दे, और जब चाहे बर्खास्त कर दे, उनकी सुनने वाला कोई नही।         जिला विद्यालय निरीक्षक शिक्षकों की शिकायतों को गम्भीरता से नही ले रहे हैं। उनके द्वारा शिक्षा निदेशक माध्यमिक, संयुक्त शिक्षा निदेशक व उप शिक्षा निदेशक के द्वारा भेजे गए पत्रों का जबाब ना देकर पद सोपान के नियमों का उलंघन कर रहें है। कार्यालय में तैनात पटल सहायक भी मनमानी कर रहे हैं।   श्री द्विवेदी ने अवगत कराया कि सीताराम इंटर कालेज सिरसी में प्रवक्ता महेश राम, विंध्याचल सिंह के उत्...

छत्तीसगढ़ : अजीत जोगी का निधन

चित्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का आज निधन हो गया। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी है।  उन्होंने लिखा, '20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया।' अमित जोगी ने कहा वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हूं। परम पिता परमेश्वरम उनकी आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मभूमि गौरेला में कल होगा।           

बस्ती - गोरखपुर मंडल में 16 नये कोरोना पाजिटिव

चित्र
(बृजवासी शुक्ल)  बस्ती (उ.प्र.) । गोरखपुर एवं बस्ती मंडल में आज 16 और संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हो गई है। नए मामलों में सिद्धार्थनगर में सात, महराजगंज और गोरखपुर में तीन-तीन, संतकबीरनगर और देवरिया में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं मृतकों में एक बस्ती और दूसरा सिद्धार्थनगर का रहने वाला था।  बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले में सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। वह दिल्ली से आया था। मधुमेह रोग से पीड़ित था। 25 मई को इलाज के लिए बीआरडी में भर्ती कराया गया था। जहां कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। इसके बाद से वह बीआरडी में भर्ती था। इसकी पुष्टि बीआरडी प्राचार्य गणेश कुमार ने की है। उधर, महराजगंज जिले में शुक्रवार को दिल्ली, चेन्नई, कुवैत से आए तीन कामगार कोरोना पॉजिटिव जिले में मिले हैं। अब तक जिले में 49 केस कोरोना के मिल चुके हैं। जिसमें 31 केस एक्टीव एवं 17 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।      उप मु...

बस्ती में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़ी

चित्र
(विशाल मोदी)  बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती में आज एक व्यक्ति की मृत्योपरांत रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। इसी के साथ बस्ती में मृतक कोरोना पाजिटिव की संख्या चार हो गयी है।    बस्ती जिले में अबतक इकतालिस पाजिटिव मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है। आज की पाजिटिव रिपोर्ट के बाद कुल आयी पाजिटिव रिपोर्ट की संख्या एक सौ छप्पन हो गयी है। जिले में फिलहाल एक सौ ग्यारह है। आज जिस मृतक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है, वह चौदह मई को मुंबई से बस्ती आकर आवास विकास कालोनी में रह रहा था। तबियत खराब होने पर बाईस मई को उसे इमर्जेंसी में भर्ती कराया गया था, जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी थी।  28 मई को सात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी । इनमें से 5 लोग बस्ती मेडिकल कॉलेज में क्वरंटीन थे, एक सरला इंटरनेशनल में एवं एक व्यक्ति होम क्वरंटीन था। इसमें 6 लोग महाराष्ट्र से और एक व्यक्ति दिल्ली से आया था। अब उन्हें एल वन हास्पिटल मुंडेरवा और एल टू हास्पिटल कैली में भर्ती कराया गया है। 27 मई को भी ट्रेन में मृत पाये गये एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी।         ➖  ...