आटा चक्की ब्लास्ट में सफाई कर्मी की मौत
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उ.प्र.) । जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के बेमहरी चकमा में बीते शुक्रवार 15 मई को आटाचक्की फट जाने से तीन लोग घायल हो गए । परिजन आनन-फानन घ्यलो को कप्तान गंज सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने धर्मूपुर निवासी सफाईकर्मी रहे विनोद को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों प्रेमचंद व शास्वत उर्फ मुन्ना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।प्रेमचंद की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के दिन शाम को बेमहरी निवासी प्रेम चंद की चकमा स्थित आटा चक्की पर विनोद व शास्वत गेंहू पिसाने गए थे। इसी बीच आटा चक्की में विस्फोट हो गया । वहाँ मौजूद चक्की मालिक प्रेम चंद ,धर्मूपुर निवासी विनोद व शाश्वत गम्भीर रूप से घायल हो गए। कप्तान गंज सीएचसी ले जाने पर धर्मूपुर निवासी विनोद मृत बताया गया ,अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां प्रेम चंद की हालत गंभीर बनी हुई है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628