बस्ती कोरोना : ग्रीन हुए सभी हॉटस्पॉट : रिपोर्ट - निगेटिव : डीएम

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती (उ.प्र.) । कोरोना अपडेट
मोहल्ला तुर्कहिया,ग्राम परसा ज़फ़र, ग्राम जमोहारा के तीन नियंत्रण क्षेत्र (हॉट स्पॉट) ग्रीन जोन में परिवर्तित हो गए (हालाँकि समग्र बस्ती जिला अभी भी ऑरेंज ज़ोन में है) क्योंकि इन क्षेत्रों में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं पाया गया है।  इन क्षेत्रों से लिए गए रैंडम नमूनो की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आयी है ।
बैरिकेडिंग और पुलिस ड्यूटी को हटाया जा रहा है। इन क्षेत्रों के लोग अपने घरों और मोहल्ले / गाँव के बाहर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के दौरान आवश्यक कार्य के लिए जा सकते हैं (सामाजिक भेद मानदंड, फेस कवर और सेनिटेशन प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना है) 
मैं कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में जनता द्वारा दिखाए गए दृढ़ता के लिए तुर्कहिया, परसा ज़फर, जमोहरा के लोगों को बधाई देता हूं।   



 आज तक के आँकड़े : -
 बस्ती में कुल कोरोना मामले: 48
 कुल सक्रिय कोरोना मामले: 25
 बस्ती में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।
 सौजन्य से - 
जिलाधिकारी बस्ती
 Basti Corona update
Three containment zones(Hot spots) of Mohalla Turkahiya,Village Parsa Zafar,Village Jamohara converted to Green zones (although overall Basti district is still in Orange zone) as no new case found in these areas in last 28 days.Also all random samples taken from these areas for pooled sampling have come negative.
Barricading and police duty are being removed.Now people of these areas can move out of their houses and outside their mohalla/village during 7 AM to 7 PM for essential work (Social distancing norms,face cover and sanitisation protocols are to be strictly followed).  



I congratulate people of Turkahiya,Parsa Zaafar ,Jamohara for perseverance shown by them in fight against Corona.
Statistics as of today:
Total Corona cases in Basti:48
Total active Corona cases:25 
Total Containment zones remaining-0
Situation in Basti totally under control.
Regards
DM Basti


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो . न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत