बस्ती में 21 नये कोरोना पाजिटिव, अब 111 एक्टिव केस
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । जिले में आज 16 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब जिले में मिले संक्रमितों की संख्या 141 हो गई है। इसके साथ ही 28 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 02 की मौत हो चुकी है। बस्ती में एक्टिव पाजिटिव केस एक सौ ग्यारह हो गये हैं।
एसीएमओ डॉ. फकरेयार हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आज 16 और प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है । जिले में रविवार को पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 125 हो गई थी। एसीएमओ ने बताया कि 24 मई रविवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 5 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया ।
उन्होंने बताया कि इन पांच में दो सोनहा थाने के बनरही गांव, एक भानपुर, एक लालगंज के शंकरपुर और एक संक्रमित गौर थानान्तर्गत मेहनियां गांव का रहने वाला है। बनरही गांव के दोनों पॉजिटिव पति - पत्नी हैं। दम्पत्ति को भानपुर में क्वारंटीन किया गया है। इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, इनका बेटा मुंबई से आया था और पाजिटिव पाया गया था। शेष तीन होम क्वरंटीन हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628