बस्ती में 5 हुई कोरोना मृतकों की संख्या, एक्टिव केस 118
(बृजवासी शुक्ल) बस्ती (उ.प्र.) । जिले में आज आठ नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें छह मरीज मेडिकल कॉलेज के रामपुर ब्लाक में पहले से क्वारन्टीन हैं। दो संक्रमित अपने घरों पर रह रहे थे। उन्हें अब अस्पताल में शिफ्ट कराया जा रहा है। आज भी एक व्यक्ति की मृत्योपरांत रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। इसी के साथ यहां मृतकों की संख्या पांच हो गयी है। अब जिले में 118 एक्टिव केस हैं।
सर्विलांस सेल, राजस्व विभाग और विकास विभाग की टीमें नए कोरोना वायरस के संक्रमित के कांटेक्ट का ब्यौरा तैयार कर रही है। इस ब्यौरे के आधार पर कांटेक्ट में आए लोगों को फैसिलिटी सेंटर में क्वारन्टीन किया जाएगा। अब तक बस्ती में कुल 164 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। इनमें 41 ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। पांच की मौत हो चुकी है। शेष एक्टिव केस का यल वन हॉस्पिटल मुंडेरवा, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली और यल टू हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज बस्ती के कैली अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज जिस मृतक की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है वह मरीज दिल्ली से बस्ती पहुंचा था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मौत के छठवें दिन आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया है।
बस्ती में रुधौली सीएचसी क्षेत्र स्थित पड़रिया का एक 62 वर्षीय बुजुर्ग 15 मई को बस्ती पहुंचा। उसे जिले के बॉर्डर पर स्क्रीनिंग के लिए रोका गया। हरैया में दो दिन तक क्वारन्टीन करने के बाद 18 मई को होम कवारन्टीन के निर्देश के साथ छोड़ दिया गया। हर्रैया से वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव पड़रिया पहुंचा। 19 मई को उसे खांसी बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुई। निजी चिकित्सक से इलाज कराया। 19 मई को ही एक निजी पैथोलॉजी में जांच के बाद उसे थायराइड का मरीज बताया गया। हालत बिगड़ने पर 23 मई को दसिया के एक नर्सिंग होम में परिजन लेकर पहुंचे। लेकिन नर्सिंग होम ने एडमिट करने से मना कर दिया। 108 एंबुलेंस से सीएचसी रुधौली लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती बुजुर्ग की 24 मई को मौत हो गई। उसी दिन उसका सैंपल भी लिया गया था, जिसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया। तीन दिन तक रिपोर्ट न आने पर 27 मई को शव का फिर से सैंपल लिया गया। बॉडी को कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत परिजनों के हवाले कर दिया गया। पीपीई किट के साथ शव को उसके पुत्र ने प्राप्त किया और अंतिम संस्कार कर दिया। 27 मई को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट 29 मई की देर रात आई, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628