बस्ती में दो और कोरोना पाजिटिव , अब तक मिले 54 केस

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उ.प्र.) । जिले में आज दो कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है । इसकी पुष्टि करते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि अब जिले में कोरोना  (COVID19) की पाजिटिव आई रिपोर्ट की संख्या चौवन (54) हो गयी है ।  



आशुतोष निरंजन ने बताया कि अब तक जिले में चौवन पाजिटिव केस मिल चुके हैं । एक की मृत्यु हो गयी है । अट्ठाईस लोगों को स्वस्थ होने के बाद जरूरी हिदायतें देकर घर भेजा जा चुका है । इस तरह जिले में इस समय कुल पचीस  (25) संक्रमित केस हैं और सभी प्रवासी श्रमिक हैं ।


बता दें कि बस्ती रेड जोन में भी आ चुका था , जो अब ऑरेंज जोन में है । जिले में जितने भी कंटोनमेंट जोन  (हॉटस्पॉट) थे , वे सभी अब ग्रीन हो चुके हैं । फिलहाल जिले में काफी हद तक जरुरी सुविधाओं की बहाली शुरू हो गयी है । लॉकडाउन - 4 में जिले में दिनचर्या अनुशासित रूप से पटरी पर आती दिखाई दे रही है ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लॉग इन करें tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो.न. : - 9450557628 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत