बस्ती में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत
बस्ती (उ.प्र.)। जिले में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी । इसके पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है । बस्ती में कोरोना पाजिटिव मरने वालों की संख्या दो हो गयी है । जिले में अभी कोरोना के दो दर्जन एक्टिव केस हैं । राहत की बात यह है कि सभी प्रवासी नागरिक हैं । सभी का उपचार एल - 1 हास्पिटल मुण्डेरवा में चल रहा है ।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में अब तक कुल चौवन (54) कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके हैं । जिनमें उक्त को लेकर दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है । अट्ठाईस लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेजा जा चुका है । इस प्रकार जिले अभी चौबीस सक्रिय संक्रमित केस हैं ।
दूसरे मृतक अजमत की कोरोना पाजिटिव होने का पता उसकी मृत्यु के बाद आयी रिपोर्ट में चला । यह जिले के रूधौली क्षेत्र का रहने वाला है और ट्रक से बस्ती पहुंचने के बाद शुक्रवार पन्द्रह मई को घर चला गया था । उसी रात उसकी मृत्यु भी हो गयी । इसके बाद कराई गई जांच में इसकी रिपोर्ट सोमवार अठारह मई को पाजिटिव आयी । इसी के साथ एक और पाजिटिव आयी रिपोर्ट दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति की है , जो महाराष्ट्र से आया था । इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का पता लगाकर नमूने ले लिए गये हैं और सभी को क्वरंटीन कर दिया गया है ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628