बस्ती में मिले 7 नये कोरोना केस , अब एक्टिव केस 17 , कुल मिले पाजिटिव 31
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(अर्जुन गिरोत्रा)
बस्ती (उ.प्र.) । बस्ती जिले में कोरोना का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है । हर दिन बदल रहे आंकड़ों से रेड जोन से ऑरेंज जोन में शामिल हुए बस्ती में आज फिर सात कोरोना पाजिटिव मिलने से बस्ती दुबारा रेड जोन हो गया है । ताजा रिपोर्ट के अनुसार बस्ती जिले में सत्रह एक्टिव केस हैं । यहां अब तक कुल इकतीस पाजिटिव केस मिल चुके हैं।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए बताया कि बस्ती में कल मुम्बई से लौटे हर्रैया में क्वरंटीन किये गये एक कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद वहां क्वरंटाईन किये सात और लोगों में कोरोना (COVID -19) पाजिटिव पाया गया है । ये सभी हाल में मुंबई से लौटे थे , जिन्हें हर्रैया में क्वारंटीन कर दिया गया था, अब इन्हें उपचार के लिए एल - 1 हास्पिटल मुण्डेरवा में भर्ती करा दिया गया है । पाजिटिव मिले लोग 20 से 35 साल के बीच के युवक हैं । इनमें से एक सन्तकबीर नगर जिले का है । इस तरह बस्ती में मौजूदा समय कुल सत्रह एक्टिव केस हो गए हैं।
बता दें कि बस्ती जिले में इकतीस मार्च से कोरोना केस मिलने की शुरुआत होने से लेकर अभी तक कुल इकतीस कोरोना पाजिटिव केस मिल चुके हैं , जिनमें से एक मृत्यु होने के बाद तेरह लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा जा चुका है । इस प्रकार इकतीस में से चौदह पाजिटिव केस कम होने के बाद अब सत्रह सक्रिय पाजिटिव केस हैं । कल तक बस्ती में एक्टिव केस की संख्या दस थी और जिला ऑरेंज जोन में आ गया था । लेकिन अब संख्या बढ़कर सत्रह होने के बाद बस्ती फिर से रेड जोन में आ गया है । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुष्टि करते हुए लिखा है कि -
Kind attention all
7 more Corona positive cases found in Basti.
These 7 labourers had come from Maharashtra region via Jhansi in Govt buses to Basti.They all were quarantined in a college in Haraiyya and sampling was done.Test reports have started coming yesterday.
They are being sifted to L1 CHC Munderwa.Heavy Sanitisation exercise of college has already started.
Yesterday also one similar Corona positive case came.He is a resident of Sant kabir Nagar but was quarantined in Basti.We are writing to Govt to show him in data of Sant Kabir Nagar(and not in Basti).
Statistics:
Total Cases:31(including one case of Sant Kabir Nagar)
Total discharged: 13
Death: 1
Total active cases:17(including one case of Sant Kabir Nagar)
Situation is totally under control.
No need for public to panic.
DM
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628