बस्ती में पांच नये कोरोना पाजिटिव
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। जिले में आज आयी रिपोर्ट में पांच नए पॉजिटिव केस आए हैं। इस प्रकार जिले में कुल संख्या 169 हो गई है। इसमें पांच की मौत हो चुकी है, जबकि 41 ठीक स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 123 हो गई है।
इसकी पुष्टि एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन ने की है। उन्होंने बताया कि यह पांचों पॉजिटिव मरीज दिल्ली व मुंबई से आए हैं। इनमें मां बेटी के अलावा तीन पुरुष हैं, जिन्हें पचवस, आइटीआई बस्ती व ओपेक चिकित्सालय कैली में क्वारंटाइन किया गया था। जिले में कंटेनमेंट जोन एक है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628