छात्र नेता विनीत गौड़ व मित्र मण्डली ने श्रमिकों को कराया भोजन, बांटे फल व अन्य राहत
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(अंकुर श्रीवास्तव)
बस्ती। दिल्ली, मुम्बई सहित अनेक राज्यों से श्रमिकों का अपने घरों की ओर लौटने का सिलसिला जारी है। पैदल चलने वाले यात्रियों की संख्या कम हुई है किन्तु बसों से आने वाले यात्रियों की संख्या बढी है। तपती धूप, भरी दोपहरी में भूखे प्यासे श्रमिक अपना सफर जारी रखे हुये हैं। ऐसे मुश्किल भरे समय में ए.पी.एन.पी.जी. कॉलेज के महामंत्री विनीत गौड़ और मित्र मण्डली ने श्रमिकों को भोजन, जलपान कराया। श्रमिकों को भोजन एवं पेयजल सहित सफर के लिए फल भी उपलब्ध कराया गया।
विनीत गौड़ ने कहा कि लगातार गरीबो और विपन्न परिवारों में राशन किट सहित सुरक्षा संबंधी वस्तुये जैसे मास्क सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरी चीज़ों का वितरण कर राहत पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इस दौरान तरुण श्रीवास्तव, अभिषेश श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, हेमन्त चौधरी, विशाल गौड़, अर्जुन चौधरी, अमन, संतोष, अमित गौड़ उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628