जिले में दो नये कंटोनमेंट जोन
बस्ती (उ.प्र.) । जनपद में कैंटोनमेंट क्षेत्रो की संख्या तीन हो गयी है। इनमें से दो नए घोषित हुए है। तीनो क्षेत्र रुधौली तहसील में ही है।
रुधौली के सेहुड़ा कला निवासी युवक जो मुम्बई से आया था और शहर में आवास विकास कालोनी में रह रहा था। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी। लक्षणों के आधार पर उसके स्वैब का नमूना जांच के लिए भेज गया जो पॉज़िटिव निकला। इसी तरह रुधौली के ही पड़रिया के पूरब पुरवा निवासी दिल्ली से आये बुजुर्ग की भी मौत इलाज के दौरान हुई ,उसकी भी टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आने पर दोनो गावँ कैंटमेन्ट कर दिया गया। जिलाधिकारी ने जानकारी दिया तीनो क्षेत्रो में कैंटमेन्ट क्षेत्र के नियम लागू होंगे ,पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जिले में आज 05 नए मामले आने के साथ ही कुल रोगियों की संख्या 169 हो गयी है ,जबकि 41 संक्रमित स्वस्थ हो चुके है, 5 की मृत्यु हो चुकी है।सक्रिय संक्रमितों की संख्या 123 है। एसीएमओ फखरे यार हुसैन ने कहा ये सभी अन्य राज्यो से आये हुए है।जनपद में कोरेण्टाइन से लेकर इलाज तक कि समुचित व पर्याप्त व्यवस्था व संसाधन है। प्रशासन सहित स्वास्थ्य कर्मी सचेत है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास वेन्टीलेटर्स सहित सारी सुविधाएं उपलब्ध है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628