खाली बंजर पर 20 साल का घर दिखाकर आबादी दर्ज : अब कब्जे में लगे धुरंधर
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
(विशाल मोदी) बस्ती (उ.प्र.) । वैसे तो तहसील प्रशासन की एक न एक कारगुजारियां सामने आती रहती हैं । इसी के साथ ही स्थानीय तहसील प्रशासन ने अपनी कार्यप्रणाली का एक और नमूना पेश किया है, जिसमें खाली पड़ी जमीन पर मकान दिखाकर जमीन को आबादी दर्ज कर दिया गया है । मामले का खुलासा तब हुआ जब इस समय उस जमीन पर निर्माण शुरू कराया जाने लगा । जेसीबी से नींव खुदाई कर कब्जा करने का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें : - https://youtu.be/tF6cYYTgYds
मामला बस्ती सदर तहसील के ग्राम पंचायत बरसांव के अमहरी गांव का है । अमहरी के दिवाकर त्रिपाठी ने कहा है कि गांव के खाता सं. 60 एवं गाटा संख्या 63 बंजर है । जिसका क्षेत्रफल पैंसठ एयर है और बंजर है । यहां चार मई को मकान बनाने के लिए जेसीबी से नींव खुदाई शुरू कराई गयी , जिस पर आपत्ति करने पर मामला सामने आया। शिकायत में कहा गया है कि उप जिलाधिकारी सदर के सामने गलत तथ्यों को रखकर सोलह दिसम्बर एवं इक्कीस दिसम्बर 2019 को धारा 67 (क) आबादी दर्ज किये जाने का आदेश पारित करा लिया गया । आराजी 63 मि. में 20 वर्षों से मकान बनाकर रहना दिखाया गया है । बताया गया कि जिसका कब्जा और मकान दिखाया गया है उसका नाम विवेक त्रिपाठी है और उसकी उम्र भी बीस साल ही है । कहा गया है कि उक्त बंजर भूमि में गांव के हरिशंकर, शिवशंकर , गौरी शंकर , निराकार , रामशंकर , जटाशंकर , राधेश्याम , जीतेन्द्र आदि के नापदान का पानी आता है । जिसपर बुरी नजर रखते हुए एक षडयंत्र के तहत गांव के ही संतोष त्रिपाठी एवं राकेश कुमार त्रिपाठी पुत्र कृपा शंकर तथा विवेक त्रिपाठी पुत्र राकेश कुमार मिलीभगत करके बंजर को आबादी दर्ज कराकर कब्जा कर रहे हैं ।
दिवाकर त्रिपाठी पुत्र निराकार त्रिपाठी ने उक्त सम्बन्ध में छ: मई को जिलाधिकारी बस्ती को प्रार्थना पत्र देते हुए जन सुनवाई पोर्टल ( समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली ) पर सन्दर्भ सं. 40018520008280 पर शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने और गलत तरीके से दर्ज आबादी को खारिज किये जाने की मांग की है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628
[09/05, 2:21 p.m.] Amod Baba: https://youtu.be/tF6cYYTgYds