कोरोना मारा जाएगा : डॉ. की रचना
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (उप्र) । जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. वी. के. वर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना पर अच्छी रचना लिखी है , जिसमें उन्होंने कोरोना महामारी को महाक्रूर बताते हुए चित्रण किया है : -
कोरोना तू महाक्रूर रे,
नागफनी का विष भर डाला।
अपने आग्नेय नेत्रों से ,
तहस.नहस दुनिया कर डाला।
मानवता का आंचल तूने,
कैसा शर्मसार कर डाला।
कितने प्राणी हुए हताहत,
तूने वह प्रहार कर डाला।
नहीं करेगा माफ कोरोना,
दुष्ट कभी तुझको इतिहास।
त्राहि-त्राहि कर रहा विश्व यह,
तूने ऐसा किया विनाश।
निर्लज्जे अपनी करनी पर,
तुझे नहीं आती है शर्म।
अब भी ग्लानि नहीं होती है,
ऐसा किया घिनौना कर्म।
मगर अंत है तेरा निश्चित,
अब संहारा जाएगा।
दौड़ा - दौड़ा कर रे घातक,
तुझको मारा जाएगा।
- - - - - - - - -
डॉ. वी.के. वर्मा
चिकित्साधिकारी
जिला चिकित्सालय बस्ती
मो. नं.9415 1633 28
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628