कोविड - 19 : प्रशासन की सूझ-बूझ ने बस्ती में रोका सामूहिक संक्रमण
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र)। जिला प्रशासन की सूझ-बूझ एवं त्वरित कार्यवाही के चलते बस्ती जनपद कोरोना वायरस के सामूहिक संक्रमण से बच गया। यही कारण है कि मंगलवार को एक साथ 50 संक्रमित केस आने के बावजूद स्थिति नियंत्रण में रही और संक्रमित लोगों को एल-1 हास्पिटल में भेज करके ईलाज प्रारम्भ कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमित सभी 50 व्यक्ति प्रवासी मजदूर हैं। इसमें से 14 लोग बस्ती के है तथा 36 लोग आस-पास के जिलों के है। उन्होंने ने बताया कि 12 मई को ये सभी लोग श्रमिक विशेष ट्रेन से बस्ती आये थे। इस ट्रेन कोच के एक व्यक्ति की अयोध्या में मृत्यु हो गयी थी, जिसे जीआरपी लखनऊ ने उतारकर केजीएमयू लखनऊ भेजा था।
उन्होंने बताया कि रेल अधिकारियों ने इसकी सूचना बस्ती प्रशासन को दिया था। इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए 12 मई की शाम को सात बजे ट्रेन को बस्ती पहुंचने पर उस कोच के सभी व्यक्तियों को मेडिकल कालेज कोरेन्टाइन में भेज दिया गया था। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा यह जानकारी दी गयी थी कि लखनऊ में मृतक व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव था। हमने सभी 72 लोगों का सैम्पल लेकर जाॅच के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि 72 में से 36 प्रवासी मजदूर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं, जो कुशीनगर, गोण्डा, सिद्धार्थ नगर, देवरिया आदि जिलों के निवासी हैं। इन्हें कोविड एल-1 सुविधायुक्त जवाहर नवोदय विद्यालय रूधौली, एल-2 सुविधायुक्त कैली हास्पिटल तथा सीएचसी मुण्डेरवा में ईलाज के लिए रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 104 कोरोना पाॅजिटिव केस हुए है, जिसमें से दो की मृत्यु हो चुकी है। कुल सक्रिय केस 74 हैं, जिसमें अन्य जिलों के 36 लोग शामिल हैं। कोरोना वायरस से स्वस्थ्य हुए लेागों की संख्या 28 है। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण जिले की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
- - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिये गूगल पर जाएं लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628