मनमोहन ने 43वें दिन भी बांटी राहत सामग्री

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)


बस्ती  (उप्र) । आयकर व जीएसटी के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने लाकडाउन का पालन करते हुए आज तीरालिसवे दिन भी अपने आवास से दर्जनों लोगों को राहत सामग्री के रूप आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं ।  



 श्री काजू ने अपने आवास पर कटरा ,डमरुआ कालीकुंज, ओरिजोत, पक्के बाजार,त्रिपाठी गली,आवास विकास,धर्मशाला रोड, गाँवगोड़िया, शक्तिनगर मोहल्ले से आये जरूरतमंद लोगो को राशन सामग्री दिया । जिसमें 5 किलो चावल, 5 किलो आटा ,1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, एक पैकेट नमक,1 पैकेट मसाला, सोयाबीन साबुन ,बिस्किट ,आधा लीटर तेल था। उन्होंने कहाँ संकट की इस घड़ी में देश सेवा और मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।  ईस्वर भाग्यशाली व्यक्ति को ही सेवा करने का अवसर देता है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा  यह सहायता व अपने परिवार में अपने माताजी अपने भाई व पत्नी व परिवार के सदस्यों के सहयोग से ही संभव कर पा रहे हैं।विपत्ति के इस समय मे हम देश के सभी नागरिक के साथ खड़े हो यही हमारा धर्म है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू  ने बताया कि 28 मार्च से ही निरंतर राशन पैकेट बनाकर अपने निजी संसाधन और परिवार के सहयोग से लोगो की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती शहर के अलग-अलग मोहल्ले से लोग  खाद्य सामग्री लेने आते है, जिन्हें राशन सामग्री का  दिया जा रहा है। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहाँ सामर्थ अनुसार समय समय पर लोगो की यथासंभव  मदद करता रहूंगा।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत