प्राईमरी स्कूलों में एसएचजी देंगे ड्रेस
बस्ती (सू वि.उ.प्र.) । महिला स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) के आय बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों में छात्र-छात्राओं का ड्रेस प्राथमिकता पर इन समूहों की महिलाओं द्वारा ही तैयार किया जायेगा।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा विभागों की कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ड्रेस तैयार करते समय कपड़े की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया जायेंगा। इससें महिला स्वयं सहायता समूह आत्मनिर्भर बनेंगे तथा उनकी आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के ड्रेस के लिए नाप लिया जाय। इसके साथ ही जूते का भी नाप लेकर तैयारी रखी जाय ताकि सभी छात्र - छात्राओं को उनके पैर के सही माप का जूता मिल सके। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की शिक्षा देने के लिए ऐसे अध्यापकों का चयन किया जाय। वे अध्यापक स्कूल टाईम में छात्र-छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स के बारे में प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं को माध्यान भोजन की व्यवस्था के बारे में शासन के नये निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के लिए अभी से कार्य योजना तैयार कर लें ताकि उन्हें समय से खाद्यान एवं कनवर्जन कास्ट की रकम समय से उपलब्ध करायी जा सकें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि वृद्धा अवस्था, विकलांग एवं विधवा पेंशन योजनओं के लाभार्थियों का सत्यापन ब्लाक के माध्यम से समय से पूरा करवाये। साथ ही पात्र व्यक्तियों के चयन के लिए आवेदन पत्र भरवाया जाय। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एसके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 भृजभूषण मौर्या एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार आदि उपस्थित रहे।
- - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628