रवि किशन ने औरैया की घटना पर दु:ख जताया
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
गोरखपुर । सदर सांसद रवि किशन ने औरैया में हुए मजदूरों के साथ की घटना को लेकर बहुत ही दुखी नजर आए उन्होंने तमाम मजदूरों भाइयों से अनुरोध किया कि आप लोग परेशान ना हो सरकार आपके लिए साधन की व्यवस्था कर रही है कृपया पैदल ना चले हाथ जोड़कर सांसद रवि किशन ने मजदूरों भाइयों से यह अनुरोध किया आप जहां है वहीं रहें।
उन्होंने कहा जो मजदूर इस हादसे का शिकार हुए हैं उनके प्रति हमारी संवेदना है सांसद रवि किशन ने कहा माननीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य महाराज जी ने यह आश्वासन दिया है सरकार पूरी समुचित व्यवस्था के साथ ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है रोज सैकड़ों ट्रेनें अलग-अलग राज्यों में उनका आवागमन शुरू हो गया है जिससे अभी तक लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम सरकार द्वारा किया गया है और यह क्रम जारी रहेगा और जो लोग अभी अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं उनको भी सरकार जल्द से जल्द उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी सदर सांसद ने उन तमाम मजदूर भाइयों से आग्रह किया कृपया आप जल्दबाजी ना करे आप लोग घर में रहे जहां है वहीं रहें जल्द ही आप लोग भी सुरक्षित अपने घर पहुंचेंगे आगे उन्होंने कहा मेरी पूरी संवेदना जिन मजदूर भाई ने अपनी जान इस हादसे में गवा चुके हैं उनके परिवार के साथ मेरे पूरी संवेदना है और हर संभव मदद उनके परिवार जन तक हम लोग पहुंचाने का प्रयास करेंगे । यह जानकारी पवन दुबे पी आर ओ ने दी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628