सिद्धार्थनगर में कोरोना के चार नए मरीज मिले
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । वैश्विक महामारी कोरोना ने जिले पांव पसार लिया है । जनपद में आज चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
आज मिले पाजिटिव मरीजों में दो लोग अल फारूक इंटर कालेज में मुंबई से आने के बाद क्वारंटाइन किए गए थे। दो शोहरतगढ़ के राम कुमार इंटर कालेज में क्वारंटाइन थे। सभी चारों पॉजीटिव मुंबई से आए हुए हैं। स्क्रीनिंग के बाद इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। सभी को संतकबीरनगर में आइसोलेट किया जाएगा। सीएमओ डॉ सीमा राय ने बताया कि सीएचसी बर्डपुर में 30 बेड के बने कोरोना वार्ड में जगह न होने के कारण संतकबीरनगर में आइसोलेट किया गया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628