सिद्धार्थनगर में सात नये कोरोना पाजिटिव
(बृजवासी शुक्ल) सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जिले में आज सात नये कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। आज यहां सत्तर लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आई है । इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या एक सौ चौदह हो गयी है।
आज यहां आई सत्तर रिपोर्ट में पचपन मरीज निगेटिव आए हैं। इनमें पहले से भर्ती आठ मरीज शामिल हैं। सभी को उनके घर भेजा गया है। सभी को दो सप्ताह होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। सात नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, आठ पहले से भर्ती और पचपन निगेटिव रिपोर्ट हैं । सभी को सीएचसी बर्डपुर में आइसोलेट किया गया। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 114 पहुंच गई है। 40 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। इस तरह जिले में चौहत्तर एक्टिव केस हैं। सभी मरीजों को सदर तहसील के नगवा गांव की महिला कोरोना संक्रमित मिली है। उसका पति पहले से पॉजिटिव है। इसे बर्डपुर में भर्ती किया गया था। दोनों कुछ दिन पहले दिल्ली से लौटे थे। दो मरीज शोहरतगढ़ तहसील से जुड़े गांव भाद मुस्तहकम के हैं। दोनों होम क्वारंटाइन थे। गांव में पहले भी मरीज मिल चुके हैं, गांव को प्रशासन ने पहले ही हाट स्पाट घोषित कर चुका है। सर्वाधिक चार मरीज इटवा तहसील में मिले हैं। इटवा प्रतिनिधि के अनुसार दो संक्रमित इटवा ब्लाक व एक-एक खुनियांव और भनवापुर ब्लाक के रहने वाले हैं।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628