स्वयं गौशाला नहीं चलाएगी खट्टर सरकार
तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.)
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 600 गोशालाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है । मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि सरकार स्वयं गौशाला नहीं चलाएगी बल्कि गौशालाओं का संचालन करने वालों को अनुदान प्रदान करेगी । अपनी तरफ से हर संभव सहायता प्रदान करेगी । इसीलिए प्रदेश के सभी खंडों में 225 पशुधन सर्वेक्षण समितियों का गठन किया जाएगा । इसका मकसद प्रदेश के सभी निराश्रय पशुओं, विशेषकर गायों और नंदियों को आश्रय प्रदान करना है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमतौर पर यह देखने में आया है कि सभी गौशालाएं गायों को रखने के लिए तैयार हो जाती हैं , परंतु नंदियों को रखने के लिए कोई तैयार नहीं होता । उन्होंने गौशाला संचालकों से आग्रह किया कि वे नंदियों को आश्रय प्रदान करने के लिए अलग से नंदी शालाएं बनाएं ।
मनोहर लाल ने कहा कि सरकार सभी गौशालाओं को अनुदान राशि देगी । यह रकम उपयोगी और अनुपयोगी पशुओं के अनुपात के अनुसार मिलेगी । विधानसभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार 33 प्रतिशत से कम अनुपयोगी पशुओं को रखने वाली गौशालाओं को कोई सरकारी अनुदान प्रदान नहीं किया जाएगा ।
जबकि 33 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक अनुपयोगी पशुओं को रखने वाली गौशालाओं को प्रति वर्ष 100 रुपये प्रति पशुधन दिया जाएगा । 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक अनुपयोगी पशुओं को रखने वाली गौशालाओं को प्रति वर्ष 200 रुपये प्रति पशुधन दिया जाएगा । 76 प्रतिशत से 99 प्रतिशत तक अनुपयोगी पशुओं को रखने वाली गौशालाओं को प्रति वर्ष 300 रुपये प्रति पशुधन दिया जाएगा । इसी तरह 100 प्रतिशत अनुपयोगी पशुओं को रखने वाली गौशालाओं को प्रति वर्ष 400 रुपये प्रति पशुधन दिया जाएगा । केवल नंदियों को ही रखने वाली गौशालाओं / नंदी शालाओं को प्रति वर्ष 500 रुपये प्रति पशुधन दिया जाएगा । नंदी और अनुपयोगी गायों को सम्मिलित रूप से रखने वाली गौशालाओं को प्रति वर्ष 400 रुपये प्रति पशुधन दिया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सदस्यों वाली इन खंड स्तरीय समितियों की अध्यक्षता वेटरनरी सर्जन करेंगे और इसके अन्य सदस्यों में गौ-सेवा आयोग के प्रतिनिधि, क्षेत्र की प्रमुख गौशाला के संचालक और जिला उपायुक्त के स्तर पर दो समाजसेवी शामिल होंगे । जिला स्तर पर इन समितियों की निगरानी पशुपालन विभाग के उप-निदेशक करेंगे। उन्हें सदस्यों की संख्या पांच से छ: करने का भी अधिकार होगा ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628