विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण कल

तारकेश्वर टाईम्स (हि.दै.) 


बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर मनरेगा के अंतर्गत प्रवासी कामगारों को अधिक से अधिक काम उपलब्ध कराने के लिए सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि अति शीघ्र कार्ययोजना प्रस्तुत करें। इसके लिए 27 मई को विकास भवन सभागार में विभागीय अधिकारियों का प्रशिक्षण भी आहूत किया गया है।


   उल्लेखनीय है कि मनरेगा के अंतर्गत कृषि, सिंचाई ,मत्स्य, उद्यान विभागों के अलावा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा भी कार्य कराया जाता है। इसके अंतर्गत पीडब्ल्यूडी,आरएडी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभागों को ग्राउंड वर्क करने के लिए धनराशि दी जाती है। सीडीओ ने निर्देश दिया है, कि जिन कार्यों में ग्राउंड वर्क करने के लिए धन राशि की आवश्यकता है, उसका प्राक्कलन तत्काल उपलब्ध करा दें ताकि उसका परीक्षण कर धनराशि अवमुक्त की जा सके।


बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी नवीन कुमार, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा इंद्रपाल सिंह, कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव, पीडी आरपी सिंह, सभी खंड विकास अधिकारी गण एवं विभागीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।


              ➖    ➖    ➖    ➖    ➖


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं


लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो. न. : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम